Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Apr, 2025 01:27 PM

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर है। यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, सत्ता के लिए लालायित लोग केवल...
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर है। यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि उनकी सरकार समावेशी विकास के विषय पर काम करती है।
'सबका साथ, सबका विकास'
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की लागत की 44 परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राष्ट्र की सेवा में हमारा मार्गदर्शक मंत्र हमेशा 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। इसी भावना के साथ हम हर नागरिक के कल्याण के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।'' उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, जो लोग सत्ता के भूखे हैं, वे दिन-रात राजनीतिक खेल खेलते हैं और वे लोग परिवार-केंद्रित विकास पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में कहा, ‘‘सत्ता पाने के लिए खेल खेलने वाले लोग केवल अपने परिवार की उन्नति में रुचि रखते हैं।''
पीएम ने दी काशीवासियों को सौगात
वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी ने 3,880 करोड़ रुपये की लागत वाली जिन 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है उनमें ग्रामीण विकास पर केंद्रित योजनाएं शामिल हैं। इनमें 130 पेयजल परियोजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण शामिल हैं। पीएम ने पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट छात्रावास और रामनगर में पुलिस बैरक और चार ग्रामीण सड़कों का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।