Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Dec, 2025 10:51 AM

UP Desk: आज दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी पेंशन पाने वालों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है...
UP Desk: आज दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी पेंशन पाने वालों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया करती है कि पेंशन सही व्यक्ति तक पहुँच रही है। अगर कोई पेंशनभोगी समय पर लाइफ सर्टिफिकेट नहीं देता, तो उसकी पेंशन रोक दी जाती है।
सर्टिफिकेट जमा कराने की आखिरी तारीख
इस साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर थी, जो लोग अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें तुरंत यह काम पूरा करना चाहिए।
कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट?.......
1. बैंक में जाकर जमा करें
आप बैंक जाकर फॉर्म भरकर सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन तरीके से जमा करें
आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल और इंटरनेट के जरिए कुछ ही मिनटों में लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है।
3. जीवन प्रमाण ऐप के जरिए
ऐप डाउनलोड करके आधार और चेहरे की पहचान (फेस ऑथेंटिकेशन) के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट भेजा जा सकता है।
4. डोरस्टेप बैंकिंग
चलने-फिरने में असमर्थ या बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए बैंक या इंडिया पोस्ट का कर्मचारी घर आकर फॉर्म भरने और सत्यापन की सुविधा देता है।
अगर पेंशन रुक गई है तो क्या करें?
चिंता की जरूरत नहीं। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के बाद पेंशन दोबारा शुरू हो जाती है। इसमें कुछ दिन लग सकते हैं, इसलिए बेहतर है कि समय पर सर्टिफिकेट जमा कर दिया जाए ताकि पेंशन में कोई रुकावट न आए।