Panchayat elections in UP: यूपी के इन जिलों में वोटरों के नाम गड़बड़, चुनाव आयोग की जांच में सामने आ गई सच्चाई

Edited By Imran,Updated: 03 Nov, 2025 06:58 PM

panchayat elections in up voter names are wrong in these districts of up

Panchayat elections in UP: यूपी में अगले साल पंचायत का चुनाव होने वाला है। चुनाव अभी बहुत दूर है लेकिन अभी से मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है।

Panchayat elections in UP: यूपी में अगले साल पंचायत का चुनाव होने वाला है। चुनाव अभी बहुत दूर है लेकिन अभी से मतदाता सूची को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की जांच में हैरान करने वाली बात सामने आई है।

बताया जा रहा है कि आयोग की जांच में कई जिलों में एक ही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो से तीन बार दर्ज है। आयोग के इस ख़ुलासे के बाद से प्रदेश में जमकर राजनीति की जा रही है।

इन जिलों के नाम आए सामने
आयोग के जांच सबसे ज्यादा यूपी के पीलीभीत, वाराणसी, बिजनौर और हापुड़ जैसे जिलों में गड़बड़ी बड़े पैमाने पर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि केवल पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक में करीब 97 हजार ऐसे नाम हैं जो दोहराए गए हैं. आयोग ने माना है कि इन सूचियों को ठीक करने के लिए बड़े पैमाने पर पुनरीक्षण अभियान चलाना होगा, जो एक ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) के जैसा होगा। वहीं, अधिकारियों को कहान है कि  अगर सूचियों की पूरी जांच की जाए तो करीब 50 लाख नाम हट सकते हैं।


उत्तर प्रदेश में डुप्लीकेट मतदाता सूची का खुलासा

  • चुनाव आयोग ने ब्लॉक-वाइज डुप्लीकेट वोटरों की सूची जिलों को भेज दी है।
  • जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि सुधार (शुद्धिकरण) प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।
  • प्रदेश के कुल 826 विकास खंडों में डुप्लीकेट वोटर पाए गए।
  • इनमें से 108 ब्लॉक ऐसे हैं, जहाँ 40,000 से ज्यादा फर्जी/डुप्लीकेट मतदाता मिले।
  • सबसे अधिक डुप्लीकेट वोटर वाराणसी के आराजीलाइंस ब्लॉक में — 77,947।
  • गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक में — 71,170 डुप्लीकेट मतदाता मिले।
  • वाराणसी के ही पिंडरा ब्लॉक में — 70,940 डुप्लीकेट वोटर दर्ज।
  • जौनपुर के शाहगंज सोंधी ब्लॉक में — 62,890 फर्जी प्रविष्टियां पाई गईं।
  • यह स्थिति बताती है कि गड़बड़ी किसी एक जिले तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!