UP School Holiday: यूपी में कड़ाके की ठंड; बदला स्कूलों का समय और इस जिले में 20 दिसंबर तक अवकाश घोषित

Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Dec, 2025 10:44 AM

up school holiday uttar pradesh school timings change

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाने लगा है। जिसकी वजह से बच्चों का स्कूल आना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से स्कूल यूपी के कई स्कूलों में समय में बदलाव किया गया...

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाने लगा है। जिसकी वजह से बच्चों का स्कूल आना काफी मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से स्कूल यूपी के कई स्कूलों में समय में बदलाव किया गया और कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज ठंड के कारण बच्चों को सुबह जल्दी स्कूल जाने में परेशानी हो रही थी। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंच रहे थे। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया। 

सभी स्कूलों में सख्ती से होगा आदेश का पालन 
इसी समस्या को लेकर मंगलवार को मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ ऑल स्कूल के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद जिलाधिकारी ने बुधवार को आदेश जारी कर दिया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए यह फैसला लिया गया है। अब नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

इस जिले में स्कूल 20 दिसंबर तक बंद
रामपुर जिले में भी तेज ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब स्कूल 22 दिसंबर को खुलेंगे। डीएम ने साफ कहा है कि यह आदेश सरकारी, अर्धसरकारी और निजी सभी स्कूलों पर लागू होगा। अगर कोई स्कूल खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!