CM योगी का बड़ा ऐलान- अगले 2 साल में UP पुलिस में 1 लाख नौजवानों की होगी भर्ती, 2 लाख सरकारी नौकरियां भी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Sep, 2024 09:26 AM

one lakh youth will be recruited in uttar pradesh police in the next two years

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि अगले 2 साल में प्रदेश पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की बैठक और सदस्यता कार्यशाला...

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को घोषणा की कि अगले 2 साल में प्रदेश पुलिस में 1 लाख नौजवानों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की बैठक और सदस्यता कार्यशाला में अपने संबोधन में कहा कि अगले दो साल में उत्तर प्रदेश पुलिस में एक लाख नौजवानों की भर्ती की जाएगी। योगी ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में दो लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियों में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने अपनी सरकार की सराहना करते हुए कहा, कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं होता। युवाओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी से जोड़ा जा रहा है। योगी ने दावा किया कि विगत साढ़े 7 वर्ष में उनकी सरकार ने साढ़े 6 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि बीते कल (शनिवार) ही हमने प्रदेश में सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सकुशल संपन्न कराई, जिससे 60200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा देने का मौका मिलेगा।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के प्रदेश युवा मोर्चा की कार्य समिति की बैठक व सदस्यता कार्यशाला में योगी ने कहा कि राजनीति सत्ता प्राप्ति या स्वार्थ सिद्धि का जरिया नहीं है, बल्कि इसे प्रदेश हित व राष्ट्रहित के मूल्यों के संवर्धन का माध्यम बनना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ये बेहद विचित्र स्थिति है, कल तक जिन महापुरुषों के मूल्यों का उपहास उड़ाया जाता था आज वोट के लिए उनकी आरती उतारती जाती है। उन्होंने कहा कि याद रखिएगा ये वही लोग हैं जो देश के खिलाफ जहर उगलने वाले लोगों को भी प्रश्रय देने से नहीं चूकते। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के चेहरों को कौन नहीं जानता। यही कांग्रेस है जिसने देश में सर्वाधिक राज किया और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की खिलाफत भी की।

PunjabKesari

आपको बता दें कि इसके पहले योगी रविवार को दोपहर में वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने काशी पहुंचते ही बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मत्था टेका। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में पहुंचे और विधि विधान से पूजन किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के गर्भगृह में जाकर षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्य़ाण के लिए कामना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!