सुहागरात पर दुल्हन ने किया दूल्हे का ऐसा हाल, देखकर चीख पड़ा पूरा परिवार

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 May, 2025 01:00 PM

on the wedding night the bride did this

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सब हैरान हो जाएगे। दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित सती नगर के रहने वाले एक रिंकू नाम के युवक की शादी हुई...

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप सब हैरान हो जाएगे। दरअसल, एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित सती नगर के रहने वाले एक रिंकू नाम के युवक की शादी हुई। उन्होंने धूमधाम से शादी की और शादी के बाद पूरा परिवार बहुत खुश था। लेकिन, सुहागरात के समय दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरा परिवार दूल्ले को देखकर चीखने लग गया। 

जानिए पूरा मामला
एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित सती नगर के रहने वाले रिंकू की शादी की गई। रिंकू का पेटीज का काम है। चार मई को रिंकू की शादी कराने के लिए बिचौलिया अधिवक्ता जेपी धाकरे ने 1.20 लाख रुपये में ठेका लिया था। दुल्हन का नाम मिर्जापुर की अंतिमा बताया था। शादी के दौरान उसके मामा रामरतन, फूफा यादराम और बुआ भी मौजूद थे। दूल्हा और परिवार दोनों खुश थे और अपनी बहू को घर लेकर आने की खुशी मना रहे थे। लेकिन, सुहागरात पर ही दुल्हन का असली चेहरा सबके सामने आ गया। दूल्हे और परिवार वालों का ऐसा हाल हुआ कि पूरा परिवार माथे पर हाथ मार-मारकर रोने लगा। 

दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर किया बेहोश
परिवार वालों का आरोप है कि सुहागरात पर दुल्हन ने सबकाे दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर से गहने और 1.30 लाख की नकदी लेकर चली गई थी। परिवार वालों ने ये भी बताया कि दुल्हन का आधार कार्ड नकली निकला है। उसके मामा रामरतन को फोन किया तो उसने बताया कि उसे वकील ने 10 हजार रुपये का लालच देकर गरीब लड़की का मामा बनने को कहा था, लेकिन सिर्फ 500 रुपये दिए। बुआ को भी किराए पर लाने का शक है। 

दुल्हन और वकील की हो रही तलाश 
दूल्हा और उसका परिवार इस घटना के बाद काफी सदमे में है। उन्होंने बताया कि शादी कराने वाले वकील से मुलाकात रिश्तेदार के घर हुई थी। उसके कहने पर शादी के लिए दोनों ओर का खर्च देने को तैयार हो गए। दुल्हन के चले जाने के बाद वकील से बात की तो पहले उसने दूसरी शादी कराने का झांसा दिया। बाद में विधायक धर्मपाल सिंह ने मदद की तो केस दर्ज किया गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, दुल्हन और वकील की तलाश की जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!