बॉलीवुड ड्रग्स के बाद अब भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का मामला संसद में उठाएंगे रवि किशन

Edited By Umakant yadav,Updated: 12 Oct, 2020 07:29 PM

now ravi kishan will raise the issue of obscenity in bhojpuri songs

स्‍थानीय भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को कहा कि वह भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का मामला संसद में उठाएंगे। एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा, '''' मैं संसद में भोजपुरी गीतों...

गोरखपुर: स्‍थानीय भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को कहा कि वह भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का मामला संसद में उठाएंगे। एक संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रवि किशन ने कहा, '' मैं संसद में भोजपुरी गीतों में अश्‍लीलता का मामला उठाऊंगा।''

उन्‍होंने कहा, ''भोजपुरी भाषा 1000 वर्ष पुरानी है और यह 25 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाती है। कुछ लोग भोजपुरी गानों में अश्‍लीलता का इस्तेमाल कर भाषा की छवि धूमिल कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ संसद में कड़े कानून की मांग करूंगा और विशेष रूप से भोजपुरी भाषा के लिए उत्तर प्रदेश में सेंसर बोर्ड गठित करने के बारे में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से चर्चा करूंगा।'' उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर फिल्म शूटिंग का केंद्र बनेगा। यह एक सपना है जिसे मुख्‍यमंत्री और मैने देखा और मैं बहुत खुश हूं कि यह सच हो रहा है।

गोरखपुर क्षेत्रीय सिनेमा विशेष रूप से भोजपुरी सिनेमा के लिए एक शूटिंग केंद्र बन जाएगा। उन्‍होंने कहा कि 500 एपिसोड वाली वेब श्रृंखला के 60 एपिसोड की शूटिंग यहां की जाएगी। भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के अभिनेता व सांसद रवि किशन ही इस श्रृंखला के प्रस्तोता हैं। उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर शहर में शूट किए गए वेब सीरीज के एपिसोड में पूर्वांचल के कलाकार होंगे। सांसद ने बताया कि उन्‍होंने दीनदयाल उपाध्‍याय विश्‍वविद्यालय के कुलपति के साथ अभिनय और फिल्म निर्माण संस्थान खोलने के लिए चर्चा की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!