पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में दौड़ती रहीं मंत्री संजय सिंह गंगवार की गाड़ियां, नियमों की उड़ी धज्जियां; वीडियो वायरल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Dec, 2024 01:30 AM

minister gangwar s vehicles running in the forests of pilibhit tiger reserve

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जंगल से गुजरता काफिला किस तरह से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है यह साफ नजर आ रहा है। इस दौरान काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस के वाहन शामिल थे। वहीं सोशल...

Pilibhit News: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जंगल से गुजरता काफिला किस तरह से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है यह साफ नजर आ रहा है। इस दौरान काफिले में कई गाड़ियां और पुलिस के वाहन शामिल थे। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी होने से इनकार किया है।

जंगल में निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का काफिला जंगल के अंदर तेज रफ्तार से गुजरता दिखाई दे रहा है। उनके साथ वीडियो में पुलिस की गाड़ियों पर लगी लाइटें जलती दिख रही हैं एवं हूटर भी बज रहा है। संभवतः यह वीडियो किसी टूरिस्ट ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर मंत्री के काफिले पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जंगल में निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक है। यह गाड़ियां किसकी हैं कब जंगल में आई इसके संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। पूरे मामले में डिप्टी डायरेक्टर ने रेंजर से स्पष्टीकरण मांगने की बात भी कहीं।

राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे सरकार
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व डीजीपी अमिताभ ठाकुर ने भी पूरे मामले को नियमों का उल्लंघन करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व डीजीपी ने कहा की बात-बात पर विपक्ष के लोगों का पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने वाली सरकार को इस पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए और वन अधिनियम के तहत राज्य मंत्री पर कार्रवाई होनी चाहिए इसके साथ ही अमिताभ ठाकुर ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की भी मांग रखी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!