Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Jun, 2024 01:31 PM
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में एक इको कार घुस गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई...
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में एक इको कार घुस गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में ले लिया।
मौके पर ही हो गई तीनों की मौत
यह हादसा मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखाैदा थानाक्षेत्र के गांव धानोटा के सामने हाईवे पर हुआ। सड़क किनारे एक खराब ट्रक खड़ा था। मंगलवार तड़के करीब 4:00 पीलीभीत से पंजाब जा रही सवारी से लदी एक कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार का चालक जुनैद (22)पुत्र जमील अहमद निवासी नवाबगंज बरेली, अनिल कश्यप (28) पुत्र मूल चंद कश्यप निवासी लखा खारा थाना गजरौला पीलीभीत, सुनील कश्यप (20) पुत्र मूलचंद कश्यप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः 18 जून को काशी आएंगे PM Modi; किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, जीत के लिए जताएंगे जनता का आभार
हादसे में घायल हुए यह लोग
हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और तीनों शव मोर्चरी भिजवाए। हादसे में जो लोग घायल हुए है उनमें प्रेमपाल पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, श्यामू मिश्रा पुत्र वेद प्रकाश मिश्रा निवासी लखा खारा, सूरजपाल पुत्र दयाराम पाल निवासी लखा खारा, आनंदपाल पुत्र छोटेलाल निवासी मुरैना थाना देवरिया, अनिल पुत्र दिलीप कुमार निवासी सुहादा थाना गजरौला, प्रदीप पुत्र दयाराम निवासी लखा खारा, हरिओम पुत्र मुन्ना लाल निवासी पुरैना थाना देवरिया शामिल है। वहीं, हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।