Meerut News: इनामी बदमाश सोनू मटका पुलिस मुठभेड़ में ढेर, डबल मर्डर समेत कई मामलों में था वांछित

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Dec, 2024 10:18 AM

meerut news rewarded criminal sonu matka

मेरठ: उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई मामलों में वांछित एक अपराधी शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया...

मेरठ (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कई मामलों में वांछित एक अपराधी शनिवार तड़के उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में हाशिम बाबा गिरोह का सदस्य अनिल उर्फ ​​सोनू मटका (39) कई मामलों में वांछित था, जिसमें 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन राष्ट्रीय राजधानी के फर्श बाजार इलाके में एक व्यक्ति और उसके भतीजे की हत्या का मामला भी शामिल है।

50 हजार का इनामी था बदमाश
पुलिस ने बताया कि ‘‘मुठभेड़ टीपी नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने संयुक्त अभियान संचालित किया।'' बताया कि बागपत का रहने वाला यह बदमाश हाशिम बाबा गिरोह का जाना-माना साथी था और उसपर 50,000 रुपये का इनाम था। वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट और हत्या के कई मामलों में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान मटका गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।'' पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार मटका के पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए गए।

1.5 करोड़ रुपये की डकैती में शामिल था आरोपी
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मटका मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहा था। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में उसे गोली लग गई।'' मटका की पहचान 31 अक्टूबर को दिल्ली में आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या में शूटर के रूप में की गई थी। दोनों फर्श बाजार में अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे तभी दो हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया था और उसने खुलासा किया था कि मटका ही शूटर था। अधिकारी ने बताया कि मटका तब से फरार था। वह दिल्ली के लाहौरी गेट में हुई डकैती के एक मामले में भी वांछित था और दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। मटका सात अक्टूबर को करोल बाग में एक कार्यालय में हुई 1.5 करोड़ रुपये की डकैती में शामिल था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!