मथुरा जवाहरबाग कांड: बचाव पक्ष के वकील का दावा- मुख्य आरोपी रामवृक्ष आज भी जिंदा...

Edited By Umakant yadav,Updated: 05 Aug, 2021 05:29 PM

mathura jawaharbagh case the main accused ramvriksha is likely to be alive

उत्तर प्रदेश मथुरा के जवाहरबाग कांड मामले में आरोपियों के वकील एल के गौतम ने मुख्य आरोपी रामवृक्ष के जिन्दा होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि वह अदालत में प्रार्थनापत्र देकर उसकी डीएनए रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का आदेश विपक्षी पार्टी को देने का...

मथुरा: उत्तर प्रदेश मथुरा के जवाहरबाग कांड मामले में आरोपियों के वकील एल के गौतम ने मुख्य आरोपी रामवृक्ष के जिन्दा होने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि वह अदालत में प्रार्थनापत्र देकर उसकी डीएनए रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का आदेश विपक्षी पार्टी को देने का अनुरोध करेंगे।       

मथुरा जवाहरबाग कांड के आरोपियों के अधिवक्ता श्री गौतम ने आज पत्रकारों से बातचीत में यह दावा इस आधार पर किया कि इस मामले में लम्बा समय बीत जाने के बावजूद जांच एजेंसी सीबीआई अदालत में रामवृक्ष की डीएनए रिपोर्ट अभी तक पेश नहीं कर पाई है। इससे रामवृक्ष के जिंदा होने की संभावना को बल मिलता है। अधिवक्ता गौतम का कहना था वे अदालत में प्रार्थनापत्र देकर रामवृ्क्ष की डीएनए रिपोर्ट को प्रस्तुत करने का आदेश विपक्षी पार्टी को देने के लिए अनुरोध भी करेंगे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार ने उस समय जांच प्रदेश के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दी थी लेकिन बाद में जांच को दूसरे वरिष्ठ अधिकारी को सौंप दिया गया था। बाद में जवाहरकांड की जांच सीबीआई से कराने के आदेश हुए थे।              

गौरतलब है कि दो जून 2016 को जवाहर बाग हिंसा ने उस समय विकराल रूप ले लिया था जब कि वहां रैकी करने गए तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी को रामवृक्ष के गुर्गों ने घेरकर मार दिया था। बाद में उन लोगों ने फरह के तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष यादव को भी गोली मार दी थी, जिससे उनकी भी मृत्यु हो गई थी। पुलिस के मोर्चा संभालने के बाद जवाहर बाग खाली तो हो गया था लेकिन इस घटना में मुख्य आरोपी रामवृक्ष समेत 27 समर्थकों और दो पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई थी।       

जवाहरबाग कांड के आरोपियों के अधिवक्ता एल के गौतम ने बताया कि इस कांड में शामिल 102 आरोपियों में से चार की मृत्यु हो चुकी है तथा 98 की जमानत हो चुकी है। मुख्य आरोपी रामवृक्ष के दो लड़के और एक लड़की है अगर आरोपियों के अधिवक्ता का रामवृक्ष के जिंदा रहने का दावा सही निकलता है तो केस में नया मोड़ आ सकता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!