फौजी से हुई शादी, कुछ दिन बाद दहाड़े मारते थाने पहुंची नीतू, बोली- मेरा पति...... घिनौने खेल में भाजपा नेता भी शामिल

Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Jun, 2025 05:18 PM

married by posing as a soldier kidnapped when the secret was revealed

उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर की रहने वाली नीतू की ज़िंदगी उस वक्त बर्बाद हो गई जब उसने एक फर्जी फौजी से शादी कर ली। अरविंद यादव नाम के युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर 15 फरवरी 2023 को नीतू से शादी की ....

बरेली (मोहम्मद जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर की रहने वाली नीतू की ज़िंदगी उस वक्त बर्बाद हो गई जब उसने एक फर्जी फौजी से शादी कर ली। अरविंद यादव नाम के युवक ने खुद को आर्मी का जवान बताकर 15 फरवरी 2023 को नीतू से शादी की। शादी के बाद ही झूठ की परतें उतरने लगीं और ससुराल में उसका जीवन यातनाओं का अड्डा बन गया।

सेना की वर्दी में जीता विश्वास, सच्चाई सामने आने पर दी यातनाएं, गर्भवती को घर से निकाला 
नीतू के अनुसार, अरविंद ने सेना की वर्दी में फोटो दिखाकर विश्वास जीता और झूठी नौकरी का हवाला देते हुए शादी कर ली। कुछ ही महीनों में सच्चाई सामने आने पर मारपीट, दहेज की मांग और मानसिक शोषण शुरू हो गया। सात माह की गर्भवती होने पर भी उसे घर से निकाल दिया गया।

भाजपा नेता और दो अन्य लोगों ने किया अगवा 
नीतू ने जब न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया तो प्रताड़ना और खतरनाक रूप ले गई। एक जून को स्कूटी की सर्विस के दौरान उसे अरविंद, भाजपा नेता प्रदीप यादव और दो अन्य लोगों ने अगवा कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास एक मकान में बंधक बनाकर उसे घंटों धमकाया गया कि केस वापस ले वरना अंजाम बुरा होगा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
पीड़िता किसी तरह बचकर घर पहुंची और अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!