Mahakumbh : नाविक की 30 करोड़ रुपये की कमाई पर सियासत, अखिलेश का वार, संजय निषाद ने खोला मोर्चा

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Mar, 2025 11:55 AM

mahakumbh politics on sailor s earnings of rs 30 crore

लखनऊ: महाकुंभ के दौरान नाविक पिंटू महरा की 30 करोड़ रुपये की कमाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) सहित विपक्ष ने दावों की जांच की मांग की...

लखनऊ: महाकुंभ के दौरान नाविक पिंटू महरा की 30 करोड़ रुपये की कमाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी (सपा) सहित विपक्ष ने दावों की जांच की मांग की और यह भी आरोप लगाया कि नाविक का आपराधिक इतिहास रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं। वहीं, अखिलेश के बयान के बाद  निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने पलटवार किया है। 

45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए...
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को जारी एक बयान में दावा किया कि पिंटू महारा ने महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ रुपये कमाए। बयान के अनुसार, ‘‘पिंटू के जीवन में एक साहसिक निर्णय ने नाटकीय मोड़ ले लिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उन्होंने महाकुंभ से पहले अपने बेड़े को 60 से बढ़ाकर 130 नावों का कर दिया।'' यह बयान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य विधानसभा में की गई टिप्पणी के बाद आया है, जहां उन्होंने महाकुंभ की विपक्ष की आलोचना का जवाब दिया था। इस बयान पर सियासत शुरू हो गई और पक्ष विपक्ष एक दूसरे वार पलटवार कर रहें है।  

अखिलेश यादव का वार 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं। ‘पातालखोजी' पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘पहले ठग से ‘एमओयू' कर लिया, अब नामजद के नाम की सदन में बंद आंखों से तारीफ कर दी। अब तो आंखें खोलें। इन्हीं सब वजहों से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।'' वहीं, अखिलेश ने फूलों के कचरे में सिक्के तलाशने के फोटो के साथ लिखा, ‘कोई करोड़ों की कमाई की कहानी सुना रहा है संसार में और इधर कोई सिक्के ढूंढ़ता रह गया गंदगी के अंबार में।’

 

संजय निषाद का पलटवार 
अखिलेश यादव के बयान के बाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नाविकों को लोगों ने श्रद्धा से सौभाग्य पाने के लिए पैसे दिए हैं। उनकी कमाई को लूट की संज्ञा देना निषाद समाज का अपमान है। उन्हें नाविकों की कमाई दिखाई दे रही है, लेकिन काली कमाई वाले नहीं दिख रहे हैं। इनके शासनकाल में न जाने कितनों ने काली कमाई की। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा पिछली बार हाफ हो गई थी, अगली बार साफ हो जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!