Edited By Prashant Tiwari,Updated: 29 Jan, 2023 02:20 PM

स्नातक क्षेत्र के 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों पर 30 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर इलाहाबाद- झांसी खंड के 10 जिलों में शिक्षक MLC पद के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। आज सभी 25 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर...
झांसी (शहजाद खान) : स्नातक क्षेत्र के 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों पर 30 जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर इलाहाबाद- झांसी खंड के 10 जिलों में शिक्षक MLC पद के लिए होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। आज सभी 25 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया। जिसको लेकर इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक के चुनाव के लिए झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय के पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। चुनाव को लेकर झांसी SSP व जिला अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिले में 4 हजार 6 सौ 32 शिक्षक करेंगे अपने मत का प्रयोग
वहीं जिलाधिकारी की मौजूदगी में बीकेडी कॉलेज परिसर के अंदर से कड़ी निगरानी में सभी पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का इस बाबत कहना है कि जिले में 4,636 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। झांसी प्रयागराज शिक्षक एमएलसी सीट के लिए कुल 34 हजार शिक्षक मतदाता 10 जिलों में अपना वोट अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को करेंगे। कल होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा।

5 सीटों पर कुल 39 जिलों में वोटिंग
वोटिंग EVM से होगी। मतदान करने वाले जिलों में प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अम्बेडकर नगर जिले शामिल है। इन 39 जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।