Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 12:23 PM

Prayagraj News: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जब रिलीज हुई थी, तो उस पर खूब विवाद हुआ था कि वह सच्ची घटना पर आधारित है या नहीं। अब उसी फिल्म जैसी एक चौंकाने वाली असली घटना प्रयागराज से सामने आई है, जिसने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट......
Prayagraj News: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जब रिलीज हुई थी, तो उस पर खूब विवाद हुआ था कि वह सच्ची घटना पर आधारित है या नहीं। अब उसी फिल्म जैसी एक चौंकाने वाली असली घटना प्रयागराज से सामने आई है, जिसने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है।
15 साल की लड़की को फुसलाकर ले जाया गया केरल
प्रयागराज के फूलपुर इलाके में रहने वाली एक 15 साल की दलित नाबालिग लड़की को उसकी 19 साल की सहेली दरकशा बानो ने 8 मई को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। लड़की को दिल्ली होते हुए केरल के त्रिशूर में एक संदिग्ध आतंकी कैंप में पहुंचाया गया। वहां उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उसे ‘जिहाद’ के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग दी गई।
पैसे और मोबाइल का लालच देकर किया गया ब्रेनवॉश
लड़की ने बताया कि उसे मोबाइल और पैसे का लालच दिया गया। केरल पहुंचने के बाद उसका ब्रेनवॉश कर इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया। फिर उसे ऐसी ट्रेनिंग दी गई, जिसमें हथियारों का जिक्र था। पीड़िता ने यह भी कहा कि वह ऐसे एक कैंप में गई जहां हथियार लिए लोग मौजूद थे और उसे जिहादी विचारधारा सिखाई जा रही थी।
बचकर रेलवे स्टेशन पहुंची, पुलिस ने किया रेस्क्यू
किसी तरह लड़की वहां से भागकर केरल के एक रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई। वहां मौजूद बाल कल्याण समिति (CWC) की मदद से उसे सुरक्षित वापस प्रयागराज लाया गया। फिर उसने पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने पूरे मामले की जानकारी दी।
मां की शिकायत पर खुला राज
28 जून को पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने फूलपुर थाने में शिकायत दी थी कि गांव की दरकशा बानो उनकी बेटी को पैसों का लालच देकर धर्मांतरण के लिए केरल ले गई है। साथ में एक युवक मोहम्मद कैफ भी था, जो लड़की को प्रयागराज स्टेशन तक छोड़ने आया था।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार
पुलिस ने अब तक दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मोहम्मद कैफ पर छेड़छाड़ का आरोप भी है। इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद ताज अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस छत्तीसगढ़ और केरल तक कर रही है। उस पर लड़कियों को पैसों और नौकरी का लालच देकर आतंकियों से जोड़ने का आरोप है।
टेरर फंडिंग और पाकिस्तान कनेक्शन की जांच
सूत्रों के मुताबिक, अब खुफिया एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि इस नेटवर्क का पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से कोई संपर्क तो नहीं है। साथ ही टेरर फंडिंग की भी जांच की जा रही है। पीड़िता की मां को किसी अनजान नंबर से धमकी भरा फोन भी आया, जिसके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है।