केशव प्रसाद मौर्य ने बताया यूपी में क्यों टैक्स फ्री हुई 'द केरला स्टोरी', लोगों से की फिल्म देखने की अपील

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2023 01:28 PM

keshav prasad maurya told why

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में 'कर मुक्त' करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की...

लखनऊ (अनिल कुमार सैनी): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार फिल्म 'द केरला स्टोरी' को राज्य में 'कर मुक्त' करेगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं। सीएम योगी के इस ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि, "द केरला स्टोरी के बहुत अच्छी और सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म है और उसे टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। मैं प्रदेश वासियों से अपील करूंगा कि, इस फिल्म को जरूर देखें और मैं भी आज चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद ये फिल्म देखूंगा।

PunjabKesari

बता दें कि, सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, "द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में कर मुक्त की जाएगी।" इससे पहले, निदेशक सूचना, शिशिर ने कहा कि, "केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं।" इसी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, जो राजनीतिक दल है इनकी राजनीति कुछ के साथ और कुछ के विकास पर निर्भर रहती है, उन्हें कश्मीर फाइल भी ना पसंद आई थी और ना ही द केरल स्टोरी, जो हिंदुस्तान को सच दिखाने का प्रयास हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः The Kerala Story: अमीक जामेई ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मूवी को टैक्स फ्री कर पुण्य का काम किया, बेरोजगारों के लिए आटा भी करे फ्री'

PunjabKesari

डिप्टी सीएम ने कहा कि, इस देश के अंदर कुछ राज्य ऐसे हैं जो इस फिल्म को प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है। लेकिन, भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि,  जो मुझे जानकारी मिली है कि द केरल स्टोरी फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है वह पूरी तरह से सच है पूरी तरह से वास्तविकता है। केरल के अंदर जो संघर्ष वहां के निवासी कर रहे हैं मैं काफी कुछ परिचित हूं। इस देश की एकता और अखंडता जो भारत विरोधी ताकतें हैं, उन सबको इस बात का एहसास कराने के लिए है कि, पूरा देश एकजुट है उत्तर प्रदेश एकजुट है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!