The Kerala Story: अमीक जामेई ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'मूवी को टैक्स फ्री कर पुण्य का काम किया, बेरोजगारों के लिए आटा भी करे फ्री'

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2023 12:07 PM

the kerala story ameek jamey reacted

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के फिल्म 'द केरला स्टोरी' ( The Kerala Story) को राज्य में 'कर मुक्त' करने की बात पर समाजवादी पार्टी के अमीक जामेई (Ameeque Jamei) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

लखनऊ (अश्वनी सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के फिल्म 'द केरला स्टोरी' ( The Kerala Story) को राज्य में 'कर मुक्त' करने की बात पर समाजवादी पार्टी के अमीक जामेई (Ameeque Jamei) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री जी आप ने केरला फ़ाइल को टेक्स फ्री कर पुण्य का काम किया, बस अब एक और काम कर दीजिए,  प्रदेश में जो बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही,वो आत्महत्या कर रहे है। उनके लिए आटा भी फ्री कर दें।

PunjabKesari

बता दें कि, अमीक जामेई ने अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, विश्व की सबसे शक्तिशाली पार्टी के लिए इससे बुरा दिन कोई हो सकता है कि, उसे अपना पूरा प्रचार एक फिल्म पर करना पड़े। उन्होंने ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के पास अब कोई मुद्दा बचा नहीं है। क्यों पीएम हमें यह नहीं बताते कि, भारत की सरहदें असुरक्षित क्यों है, देश की बेटियां असुरक्षित क्यों है? वहीं, अमीक जामेई ने कहा कि, सुना है कि सीएम योगी अपने मंत्रिमंडल के साथ मूवी देखने जा रहे है। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है, यह बड़ा पुण्य का काम किया, अब देश जो बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी है उनके लिए आटा भी फ्री कर दें।

यह भी पढ़ेंः यूपी में टैक्स फ्री होगी 'द केरला स्टोरी', CM योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में देखेंगे मूवी

PunjabKesari

अमीक जामेई ने कहा कि, 2 करोड़ रोजगार का वादा था। संसद में कहा गया था कि सरकार इन आंकड़ों को पूरा नहीं कर पा रही तो सवाल यह है कि, अगर सरकार बेरोजगारी, भूखमरी, गरीबी आदि सभी आर्थिकों विषयों पर फेल है। फिर एक फेक फिल्म जिसके अब आंकड़े भी केरल हाईकोर्ट ने बदल दिए है, उसे आप देखने जा रहे है। बता दें कि, सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, "द केरला स्टोरी उत्तर प्रदेश में कर मुक्त की जाएगी और अपने मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग देख सकते हैं।"        

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!