'हम बाहरी लोग हैं, कुछ नहीं होगा...' महिलाओं के सामने अभद्र टिप्पणी करने वाले सप्लाई इंस्पेक्टर का LIVE वीडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Dec, 2025 07:36 AM

kaushambi news video of supply inspector s actions at the fair goes viral

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे में हाल ही में लगे कार्निवल मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सप्लाई विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में सप्लाई...

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे में हाल ही में लगे कार्निवल मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सप्लाई विभाग की कार्यप्रणाली और जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर रहा है। वीडियो में सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव झूला झूलते हुए अपने मोबाइल से लाइव वीडियो बना रहे हैं। इसी दौरान उनके कथित तौर पर महिलाओं के सामने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है। वीडियो में उनके पीछे बैठी महिलाएं बार-बार वीडियो ना बनाने और पोस्ट ना करने की बात कहती नजर आती हैं। लेकिन इंस्पेक्टर कथित तौर पर जवाब देते हैं, 'हम बाहरी लोग हैं, कुछ नहीं होगा।'

महिलाओं के सामने कथित अभद्रता
वीडियो 2 दिसंबर का बताया जा रहा है और इसकी लंबाई लगभग 1 मिनट 50 सेकंड है। इसमें अजीत कुमार यादव के साथ 2 अन्य व्यक्ति झूला झूलते दिखते हैं, जबकि पीछे 5 मुस्लिम महिलाएं बैठी हैं। लाइव वीडियो के दौरान इंस्पेक्टर द्वारा कथित अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और महिलाओं की मौजूदगी में यह हरकत करने को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। महिलाएं वीडियो रिकॉर्ड करने और पोस्ट करने से रोकती दिख रही हैं, लेकिन इंस्पेक्टर कथित तौर पर उन्हें अनदेखा करते हुए कहते हैं कि वे बाहरी लोग हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है और विभागीय अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

इंस्पेक्टर का बयान
जब इस मामले में सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। बिना कैमरे के उन्होंने कहा कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था और वह सिर्फ मेले का आनंद लेने गए थे। उन्होंने दावा किया कि सोशल मीडिया पर जो चल रहा है वह सही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को आपत्ति लगी है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन उन्होंने किसी तरह के अश्लील शब्दों का प्रयोग करने से इनकार किया।

जिला प्रशासन ने शुरू की जांच
इस मामले में जिला अधिकारी (डीएम) डॉ. अमित पाल ने कहा कि यह मामला पूर्ति विभाग से जुड़ा है और इसका वर्जन जिला पूर्ति अधिकारी से लिया जाना चाहिए। जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए अजीत कुमार यादव से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में इस मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!