Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Mar, 2025 03:37 PM

झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर में ही बेडरूम से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है...
झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थानाक्षेत्र में एक महिला का शव उसके घर में ही बेडरूम से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीगेट बाहर मोहल्ला निवासी संगीता अहिरवार (36) ,उसके पति और पुरूष मित्र ने शराब पी और उसके बाद ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसमें महिला का गला घोंटकर हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है। घर में मौजूद मृतका की 12 वर्षीय बेटी ने कमरे से मां के चीखने की आवाजें सुनकार घबराकर पड़ोसियों की मदद से पुलिस को मामले की जानकारी दी।
आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि संगीता अहिरवार का शव उनके घर में बेडरूम से बरामद किया गया, जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में संगीता का पति रविंद्र अहिरवार और उसका पुरूष मित्र दोनों ही मौजूद थे। मौके से शराब की बोतलें आदि भी बरामद की गई हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट और अधिकारी पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना कर जरूरी साक्ष्य भी संकलित किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतका के शरीर पर पाए गए चोटों के निशान
पुलिस का कहना है कि रात में दोनों आरोपियों के ही नशे में होने के कारण कोई खास जानकारी मामले में नहीं मिल पायी लेकिन आज सुबह से फिर से दोनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गये हैं। प्रथम द्दष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि उसके साथ किसी तरह की जोर जबरदस्ती भी की गयी है। संगीता की हत्या को किस तरह से अंजाम दिया गया, इस बारे में पोस्टमाटर्म की रिपोटर् के बाद ही स्षष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।