समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है: सपा और डिप्टी सीएम के बीच छिड़ी जंग पर बोले योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 19 May, 2025 01:45 PM

it is futile to expect any ideal conduct from samajwadi party yogi

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को निशाना बनाकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को निशाना बनाकर कथित आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता।

 

उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर पाठक के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किए जाने के बाद अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक्स पर एक लम्बा चौडा पोस्ट डाला है। उन्होंने कहा कि हमने उप्र के उप मुख्यमंत्री जी की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए, पार्टी स्तर पर उन लोगों को समझाया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम को नसीहत भी दे डली। अखिलेश ने कहा कि जो समाजवादियों के डीएनए पर दी गयी आपकी ‘अति अशोभनीय टिप्पणी’ से आहत होकर अपना आपा खो बैठे। आइंदा ऐसा न हो, हमने उनसे तो ये आश्वासन ले लिया है लेकिन आपसे भी यही आशा है कि आप जिस तरह की बयानबाजी निरंतर करते आये हैं उस पर भी विराम लगेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!