Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Apr, 2025 01:02 AM

सूबे की सरकार ख़ाकीधारियों को सुशासन और अनुशासन में रहने के साथ-साथ साफ छवि में रहने की हिदायत बार-बार दे रही है, लेकिन सरकार के इन दावों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज दारोगा अपनी महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे...
Meerut News, (आदिल रहमान): सूबे की सरकार ख़ाकीधारियों को सुशासन और अनुशासन में रहने के साथ-साथ साफ छवि में रहने की हिदायत बार-बार दे रही है, लेकिन सरकार के इन दावों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला मेरठ में सामने आया है। जहां एक चौकी इंचार्ज दारोगा अपनी महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे जिसके चलते युवकों ने चौकी इंचार्ज की पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज की पिटाई करने के बाद जब बाकी पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जब पुलिस उसकी निशानदेही पर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी को ले जा रही थी तो उसने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर फायर करते हुए फरार होने की कोशिश की जिसके चलते गिरफ्तार किया गया आरोपी पुलिस की गोली का निशाना बना।

दरअसल, मेरठ के देहात इलाके के सरूरपुर थाना क्षेत्र की भूनी चौराहे के पास एक होटल पर चौकी प्रभारी दारोगा अमित सादे वर्दी में अपनी महिला मित्र के साथ पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने इस नज़ारे को दिखा तो वहां भीड़ जमा हो गई जिसके चलते भीड़ ने चौकी प्रभारी दारोगा और उसकी महिला मित्र को पकड़ लिया। इतना ही नहीं युवकों की भीड़ चौकी प्रभारी को सड़क पर ले आई और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान चौकी प्रभारी दारोगा की महिला मित्र मौका पाकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गई। वहीं युवकों के द्वारा दरोगा की पिटाई कर उसका वीडियो भी बनाया गया। वहीं मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके चलते भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची जिसे देखकर आरोपी फरार हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने चौकी प्रभारी दारोगा के साथ मारपीट करने वाले हिस्ट्रीशीटर निक्की तालियान को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस मामले पर एसपी देहात राकेश मिश्रा को कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के निशान देही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ले जा रही थी कि तभी उसने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन पुलिस टीम पर फायर कर फरार होने की कोशिश की । वहीं जवाबी कार्रवाई में निक्की तालियान को पुलिस ने अपनी गोली का निशाना बनाते हुए दबोच लिया है।