mahakumb

भारत की 'शहजादी' को अबू धाबी की जेल में हो गई फांसी, ​बेबस पिता की कोशिश हुई बेकार, 5 मार्च को अंतिम संस्कार में शामिल होगा परिवार

Edited By Ramkesh,Updated: 03 Mar, 2025 08:09 PM

india s  princess  hanged in abu dhabi jail helpless father

दुबई के अबू धाबी की अलबदावा जेल में कैद यूपी के बांदा की निवासी शहजादी को फांसी 15 फरवरी को ही फांसी दे दी गई है। इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके पिता ने कोर्ट से गुहार लगाई कि बेटी को फांसी दे दी गई है या फिर नहीं। पिता द्वारा दाखिल याचिका पर...

लखनऊ: दुबई के अबू धाबी की अलबदावा जेल में कैद यूपी के बांदा की निवासी शहजादी को फांसी 15 फरवरी को ही फांसी दे दी गई है। इस बात की जानकारी तब हुई जब उसके पिता ने कोर्ट से गुहार लगाई कि बेटी को फांसी दे दी गई है या फिर नहीं। पिता द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को दी गई। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने इसे ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'' बताया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने अदालत को बताया, ‘‘इस मामले का पटाक्षेप हो गया है। उसे 15 फरवरी को फांसी दे दी गई। उसका अंतिम संस्कार पांच मार्च को होगा।'' सरकार की ओर से यह जानकारी 33 वर्षीय महिला के पिता द्वारा बेटी की सलामती की जानकारी पाने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान दी गई।

जुलाई, 2023 में शहजादी को सुनाई गई थी मौत की सजा
शहजादी खान को 10 फरवरी, 2023 को अबू धाबी पुलिस को सौंप दिया गया था और उसे 31 जुलाई, 2023 को मौत की सजा सुनाई गई। उसे अल वथबा जेल में रखा गया था। उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी शब्बीर खान ने कहा कि उनकी बेटी शहजादी की स्थिति को लेकर ‘‘घोर अनिश्चितता'' है और स्थिति जानने के लिए विदेश मंत्रालय को कई बार आवेदन दिया लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं।

शहजादी पर चार माह के बच्चे का था आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया कि शहजादी को उसके नियोक्ता के चार महीने के बच्चे की कथित हत्या के मामले में स्थानीय अदालतों के समक्ष अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया और उस पर अपराध स्वीकार करने के लिए दबाव डाला गया, जिसके कारण उसे मौत की सजा मिली।

14 फरवरी को शहजादी ने जेल से माता पिता से की थी बात
याचिकाकर्ता के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि उनकी सीमित प्रार्थना यह जानने के लिए है कि क्या उनकी बेटी जीवित है या उसे फांसी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को शहजादी ने जेल से परिवार को फोन करके बताया था कि उसे एक-दो दिन में फांसी दे दी जाएगी और यह उसकी आखिरी कॉल है। उन्होंने बताया कि तब से परिवार को उसकी कोई जानकारी नहीं है। केंद्र का पक्ष रख रहे अधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया कि दूतावास के अधिकारी और याचिकाकर्ता संपर्क में हैं और परिवार के सदस्यों के बेटी की अंत्येष्टि में शामिल होने की व्यवस्था की जा रही है।

शिशु की हत्या के मामले में अबू धाबी है कठोर कानून
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। हमने अदालत में उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए वहां एक कानूनी फर्म को नियुक्त किया। लेकिन वहां के कानून शिशु की हत्या के मामले में बहुत ही कठोर हैं।''

वैध वीजा के साथ दिसंबर 2021 में अबू धाबी गई थी शहजादी
याचिका के मुताबिक शहजादी वैध वीजा के साथ दिसंबर 2021 में अबू धाबी गई थी। अगस्त 2022 में, उसके नियोक्ता ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसके लिए शहजादी को देखभाल करने वाले के रूप में नियुक्त किया गया था। सात दिसंबर, 2022 को, शिशु को नियमित टीके लगाए गए और उसी शाम दुखद रूप से उसकी मृत्यु हो गई। याचिकाकर्ता के मुताबिक शिशु के माता-पिता ने पोस्टमार्टम की अनुमति देने से इनकार कर दिया और साथ ही मौत की जांच से छूट देने के समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!