Edited By Imran,Updated: 29 Aug, 2024 06:55 PM
यूपी के बलिया में अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक की जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच, जहां उनकी एक सरकारी डॉक्टर के साथ झड़प हो गई और इस दौरान डॉक्टर बलिया जिंदाबाद का नारा लगाने लगा।
Ballia News ( मुकेश मिश्रा ): यूपी के बलिया में अवैध अल्ट्रासाउंड और क्लिनिक की जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच, जहां उनकी एक सरकारी डॉक्टर के साथ झड़प हो गई और इस दौरान डॉक्टर बलिया जिंदाबाद का नारा लगाने लगा।
सिटी मजिस्ट्रेट
वहीं, इस पूरे मामले मे सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय के यहां एक शिकायत मिली थी की सरकारी डॉक्टर जिला चिकित्सालय में न बैठकर जो जिला चिकित्सालय में बैठने का टाइम है उस टाइम में वह अपने-अपने आवास पर या अपने क्लीनिक पर उनके द्वारा प्रैक्टिस की जा रही है। इस शिकायत पर जिलाधिकारी ने सीडीओ साहब से जांच करवाई जांच में पाया गया कि लोग अपना-अपना अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक खोल करके प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके निर्देश पर अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड और क्लीनिक को सील किया गया है।
बहस करता हुआ सरकारी डॉक्टर
उनको दिखाना होगा कि चिकित्सालय आवर्स में प्राइवेट प्रेक्टिस करने का अधिकार है या नहीं चार संस्थानों को सील किया गया है भुनेश्वरी अल्ट्रासाउंड, गौरव क्लिनिक, सहित चार को सील किया गया है सरकारी डॉक्टर डॉ गौरव है जो थोड़ा सा आक्रोशित हुए थे जो शासकीय कर्मचारी का ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए अपने बात को तरीके से रखना चाहिए ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है यह प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा कार्रवाई की जाएगी जो भी अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड क्लीनिक संचालित होंगे उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।