Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Dec, 2025 08:02 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से घर छोड़कर अहमदाबाद जाने वाला 11 वर्षीय बच्चा सोमवार रात पुलिस और परिजनों की मदद से सुरक्षित लखनऊ लौट आया। बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित है और ......
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से घर छोड़कर अहमदाबाद जाने वाला 11 वर्षीय बच्चा सोमवार रात पुलिस और परिजनों की मदद से सुरक्षित लखनऊ लौट आया। बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित है और परिजनों के साथ है।
स्कूल और घर में डांट के बाद नाराज होकर निकला बच्चा
पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि 10 दिसंबर को वह स्कूल में कंडोम लेकर आया था, जिसे देखकर उसके साथियों ने प्रिंसिपल को सूचित किया। प्रिंसिपल ने उसे डांटा और उसके अभिभावकों को बुलाया। घर लौटने पर मां ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे बच्चा नाराज होकर साइकिल लेकर घर से निकल गया।
साइकिल से रेलवे स्टेशन और ट्रेन यात्रा
एसीपी गाजीपुर अनितया विक्रम सिंह के अनुसार, बच्चे को समझा-बुझाकर शांत किया गया। मंगलवार दोपहर उसके बयान दर्ज किए गए।किशोर ने बताया कि वह साइकिल से रेलवे स्टेशन गया और साइकिल वहीं छोड़ दी। ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति से पूछने पर उसे पता चला कि ट्रेन अहमदाबाद जा रही है। इसके बाद वह ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद पहुंच गया।
अहमदाबाद में एक दिन रुका बच्चा
अहमदाबाद में किशोर की मुलाकात एक फैक्ट्री में काम करने वाले व्यक्ति से हुई। उसने बच्चे की मदद की और बच्चा वहीं एक दिन तक रुका।
वीडियो कॉल के बाद परिवार और पुलिस को जानकारी
अगले दिन उसी व्यक्ति की मदद से किशोर ने अपने पिता से फोन पर बात की और घर लौटने की इच्छा जताई। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम अहमदाबाद पहुंची और बच्चे को सुरक्षित लखनऊ वापस ले आई। इसके बाद बच्चा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।