रोजा रखने वाली हिना और सकीना बनीं ‘देवी’: मंजूलता नौ देवी के रूप में मुस्लिम बेटियों की करती हैं पूजा

Edited By Imran,Updated: 10 Apr, 2022 06:39 PM

hina and sakina who fasted became  goddesses

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक अलग मिसाल देखने को मिला है। यहां रविवार को हिना और सकीना को देवी बनाकर पूजा गया। दरअसल, जिले के एक हिंदू परिवार में मुस्लिम बेटियां पूजी जाती हैं। ये विचार धर्म से ऊपर हैं, क्योंकि इस दिन बेटी सिर्फ देवी होती...

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक अलग मिसाल देखने को मिला है। यहां रविवार को हिना और सकीना को देवी बनाकर पूजा गया। दरअसल, जिले के एक हिंदू परिवार में मुस्लिम बेटियां पूजी जाती हैं। ये विचार धर्म से ऊपर हैं, क्योंकि इस दिन बेटी सिर्फ देवी होती है। वो हिंदू या मुस्लिम परिवारों की बाध्यता से ऊपर होती है।

प्रयागराज के म्योराबाद इलाके की रहने वाली मंजू लता श्रीवास्तव पिछले 32 सालों से नवरात्रि का व्रत रखती हैं। रामनवमी के दिन कन्या खिलाती हैं। इसके लिए वो मोहल्ले में रहने वाली बेटियों को भी बुलाती हैं। देवी के रूप में उनकी पूजा भी करती हैं। आरती उतारती हैं। चरण स्पर्श करती हैं। उन्हें दक्षिणा और उपहार भी देती हैं। वो अलग-अलग परिवारों से बेटियों को बुलाती हैं। फिर चाहे वो किसी भी धर्म की हों।

पूजा के दौरान देवी बनी हिना की 12 साल की, तो सकीना 8 साल की हैं। इस समय दोनों बहनें रोजा रख रहीं हैं। सकीना का ये पहला रोजा भी है। हिना कहती हैं कि मैं रोजा रखती हूं। लेकिन, रामनवमी के दिन कन्या पूजन के समय मुझे कई हिंदू परिवार से बुलाया जाता है। छोटी बहन हिना और मैं दोनों कन्या पूजन के लिए जाती हूं। घर के मंदिर में पूजा होती है। तो हम दोनों भी एक साथ उस मंदिर में बैठती हूं। हिना और सकीना के पिता वकील सैलून चलाते हैं। वो गाजीपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता कहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम में क्या रखा है, हम सब तो एक ही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!