‘मां ने रेप करवाया… 3 दिन तक बंधक बनाकर सौतेले भाई ने दरिंदगी की’,  मेरठ में नाबालिग बेटी का गंभीर आरोप,  खुद 7 लोगों से कर चुकी निकाह

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Aug, 2025 01:47 AM

mother got me raped stepbrother kept me hostage for 3 days and tortured me

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप भी ऐसे कि सुनने के बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाए। दरअसल, SSP ऑफिस पहुंची नाबालिग लड़की ने बताया कि मां 45 साल के सौतेले भाई से...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप भी ऐसे कि सुनने के बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाए। दरअसल, SSP ऑफिस पहुंची नाबालिग लड़की ने बताया कि मां 45 साल के सौतेले भाई से जबरन शादी कराना चाहती है। विरोझ करने पर उसने मुझे 3 दिन तक बंधक बनाकर रखा और मेरा रेप कराया। मंगलवार को मैं किसी तरह वहां से भागकर अपनी बहन के घर आई। इसके बाद यहां आकर पुलिस को आपबीती बताई।
PunjabKesari
सौतेले भाई ने बंधक बनाकर 3 दिन तक दरिंदगी की 
पूरा मामला बहसूमा क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली पीड़िता के अनुसार वह 3 सगी बहनें हैं। मां ने छोटी बहन की शादी भी जबरन कराई। उसका पति दोगुनी उम्र का है। बड़ी बहन उनसे दूर रहती है। अब मेरा निकाह हापुड़ के रहने वाले अपनी सौतन के बेटे से कराना चाहती है। वो आदमी ठीक नहीं है। मेरी उसकी उम्र में दोगुने से ज्यादा का अंतर है। मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे पीटा। कहती है कि तुझे उससे ही निकाह करना है। नहीं करेगी, तो जबरन कराऊंगी। इस बात पर उसने 2 अगस्त को मुझे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उस आदमी को बुलाकर मेरा रेप करवाया। वो लगातार 3 दिन तक मुझसे दरिंदगी करता रहा। उसके बाद मां बोली कि अब तो तू निकाह करेगी। मैं मंगलवार को किसी तरह पीछे साइड का दरवाजा खोलकर भागकर अपनी बहन के पास पहुंची। उसे पूरी बात बताई। इसके बाद उसके साथ SSP ऑफिस पहुंची।

मां अब तक 7 लोगों से कर चुकी है निकाह
पीड़िता के अनुसार, मेरी मां अब तक 7 लोगों से निकाह कर चुकी है। उसने अपने पतियों की हत्या भी की है। 2006 में मेरे पिता को मार डाला था। जिसके लिए उसको उम्रकैद की सजा हुई। कुछ दिन पहले की हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आई है। मां गलत कामों में लिप्त है। वो खुद गलत काम करती है, मुझ पर दबाव डालती है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!