Edited By Ramkesh,Updated: 20 Jun, 2021 08:47 PM

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के मुताबिक मझगवां क्षेत्र के जराखर गांव निवासी दयराम और उसकी पत्नी 24 वर्षीय आरती के बीच शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसका शव घर के बाहर...
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस के मुताबिक मझगवां क्षेत्र के जराखर गांव निवासी दयराम और उसकी पत्नी 24 वर्षीय आरती के बीच शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसका शव घर के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि दस माह पहले आरती की शादी हुई थी और वह गर्भवती थी। आरती के मायके वालों को आरोप है कि ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना राठ कस्बा निवासी 23 वर्षीय रवींद्र ईट भट्ठे में काम करता था। आज उसने घर में फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रवीन्द्र की बहन का आरोप है कि उसकी बुआ ने उसके भाई की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया ।पुलिस के अनुसार तीसरी घटना में राठ कस्बा निवासी 45 वर्षीय मुन्नालाल ने आज फांसी लगा ली । मुन्नालाल शराब पीने का आदी था। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला। पुलिस छानबीन कर रही है।