असिस्टेंट प्रोफेसर दुल्हन या छुपी हुई स्टार? घूंघट में गिटार बजाकर रातों-रात देशभर में छा गई 'गिटार वाली बहू', अब सामने आई वायरल होने की पूरी कहानी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 07:04 AM

guitar wali bahu  went viral whole story of it going viral has come to light

Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें घूंघट ओढ़े एक नई दुल्हन गिटार बजाते हुए गाना गाती दिखती है। बीच-बीच में वह मुस्कुराते हुए अपना घूंघट थोड़ा-सा ऊपर भी करती है। लोग उनकी आवाज और तरीके की खूब तारीफ कर रहे हैं...

Ghaziabad News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें घूंघट ओढ़े एक नई दुल्हन गिटार बजाते हुए गाना गाती दिखती है। बीच-बीच में वह मुस्कुराते हुए अपना घूंघट थोड़ा-सा ऊपर भी करती है। लोग उनकी आवाज और तरीके की खूब तारीफ कर रहे हैं और अब उन्हें प्यार से 'गिटार वाली बहू' कहा जा रहा है। यह वायरल दुल्हन एटा की रहने वाली तान्या सिंह हैं, जिनकी शादी गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कदीम गांव के रहने वाले आदित्य गौतम से हुई है। यह वीडियो 30 नवंबर 2025 को महिला संगीत के दौरान रिकॉर्ड किया गया था और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तान्या
तान्या मूल रूप से एटा की रहने वाली हैं और इस समय सहारनपुर के मुन्नालाल देवी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं। उन्हें बचपन से ही संगीत का शौक था। उनकी मां भी अच्छा गाती हैं, इसलिए तान्या को हमेशा संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रही। ग्रेजुएशन के दौरान उन्हें आगरा के एक संगीत विद्यालय में दाखिला मिला, जहां से उनका संगीत सफर शुरू हुआ।

गिटार कभी प्रोफेशनल तरीके से नहीं सीखा
तान्या बताती हैं कि उन्होंने गिटार कभी किसी शिक्षक से नहीं सीखा। कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने भाई के गिटार से और यूट्यूब वीडियो देखकर खुद ही सीखना शुरू किया। उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि एक दिन यही गिटार उन्हें पूरे देश में पहचान दिला देगा।

कैसे वायरल हुआ वीडियो?
तान्या के अनुसार, शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म चल रही थी। महिलाएं ढोलक बजाकर गा रही थीं। पहले तान्या ने ढोलक पर ही गाना गाया, लेकिन तभी उनके पति आदित्य ने मज़ाक-मज़ाक में कहा कि 'गिटार भी बजाकर दिखाओ'। इसके बाद तान्या ने गिटार उठाया और 'आप यूं हमको मिल जाएंगे' गाना गाना शुरू किया। वहां मौजूद महिलाओं ने इस खास पल को अपने फोन में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही तान्या को कॉलेज के छात्रों, रिश्तेदारों और कई परिचितों के फोन आने लगे।

'घूंघट मजबूरी नहीं, दुल्हन की पहचान है'
घूंघट को लेकर सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं हुईं, जिस पर तान्या ने साफ कहा कि यह मेरी अपनी इच्छा थी, कोई मजबूरी नहीं। दुल्हन होने का पूरा लुक रखना चाहती थी। तान्या बताती हैं कि उनकी सास सामने बैठी थीं और उन्हें नजर लगने का डर था, इसलिए वे घूंघट बार-बार नीचे कर देती थीं। तान्या खुद भी हंसमुख स्वभाव की हैं और उस दिन भी बार-बार हंसी आ रही थी।

पति बिजली विभाग में SDO
तान्या के पति आदित्य गौतम मूल रूप से गाजियाबाद के हैं और सहारनपुर में बिजली विभाग में SDO (सब डिविजनल ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं। दोनों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। परिवारों की सहमति के बाद रिश्ता तय किया गया। उनकी शादी 28 नवंबर 2025 को उत्तराखंड के सोनप्रयाग स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर में बहुत सादगी से हुई। तान्या बताती हैं कि उन्हें दोनों परिवारों का पूरा सहयोग मिल रहा है और उनके पति हमेशा उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं। अब तान्या जल्द ही अपने और गाने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालने की तैयारी में हैं, ताकि लोगों से मिला प्यार और आशीर्वाद वे जारी रख सकें।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!