Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Dec, 2025 03:01 PM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मां-बेटी की हत्या के मामले में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह वारदात किसी लूटपाट करने वाले गैंग ने नहीं, बल्कि परिवार के ही परिचित एक युवक ने की थी। उसने हत्या के...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मां-बेटी की हत्या के मामले में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि यह वारदात किसी लूटपाट करने वाले गैंग ने नहीं, बल्कि परिवार के ही परिचित एक युवक ने की थी। उसने हत्या के बाद घर से नकदी और जेवरात लूट लिए और इसका इस्तेमाल अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च किया।
घटना 23 नवंबर रात की
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के घोसीपुरवा का है। 23 नवंबर की रात 75 साल की शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों घर में अकेले रहती थीं और परिवार में कोई पुरुष नहीं था।
युवक पर था परिवार का पूरा भरोसा
पुलिस जांच में सामने आया कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक का इस परिवार से बहुत नजदीकी संबंध था। वह अक्सर इनके घर आता-जाता था। वह विमला को ‘बुआ’ कहता था और विमला भी उसे ‘भतीजा’ मानती थी दोनों साथ बैठकर शराब पीते थे और यह सिलसिला कई सालों से चल रहा था। युवक घर को अच्छी तरह जानता था—कहां पैसा रखा है, कौन-कौन से जेवर हैं, सब जानकारी उसे थी।
गर्लफ्रेंड और उसके पिता का कर्ज बना वजह
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जिसे वह बहुत प्यार करता है। गर्लफ्रेंड ने उसे बताया कि उसके पिता पर काफी कर्ज है। युवक ने उसे प्रभावित करने के लिए किसी भी हद तक जाने का फैसला कर लिया। उसे लगा कि अगर वह उसके पिता का कर्ज चुका देगा, तो गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी। इसके लिए उसने विमला के घर में डकैती डालने और हत्या करने की प्लानिंग कर ली।
शराब पिलाकर लूटने की थी योजना, लेकिन…
23 नवंबर की रात युवक शराब की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। उसने विमला को पैग बनाकर दिए ताकि वह नशे में हो जाए और वह आसानी से लूट सके। लेकिन उस दिन विमला को नशा नहीं हुआ। युवक का प्लान फेल होता दिखा और उसने उसी रात चोरी करने की ठान ली।
हथौड़े से की बर्बर हत्या
जब नशा नहीं चढ़ा तो युवक ने कमरे में रखा हथौड़ा उठाया और विमला के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। वह तब तक मारता रहा, जब तक विमला की मौत नहीं हो गई। बगल के कमरे में लेटी बुजुर्ग शांति जायसवाल ने शोर सुना और आवाज दी—'क्या हो रहा है?' युवक डर गया कि सच सामने आ जाएगा, इसलिए उसने दादी को भी हथौड़े से मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आराम से सो गया, अगली सुबह गर्लफ्रेंड से मिला
हत्या के बाद युवक घर से नकदी, सोने के जेवर लूटकर अपने घर ले गया और आराम से सो गया। अगले दिन वह शहर में घूमता रहा। गर्लफ्रेंड से मिला, उसे महंगा मोबाइल गिफ्ट किया, कुछ पैसे घर पहुंचाए और कुछ पैसे गर्लफ्रेंड के पिता को कर्ज चुकाने के लिए दे दिए।
पुलिस को लग रहा था बाहरी चोरों का मामला
शुरुआत में पुलिस को लगा कि यह किसी बाहरी चोरों द्वारा की गई डकैती है। लेकिन कोई भी बाहरी संदिग्ध सामने नहीं आ रहा था। मामला उलझता जा रहा था।
सीसीटीवी ने पकड़ा सुराग
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके के सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा। उससे पूछताछ की गई तो उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। युवक ने साफ कहा कि गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने और उसके पिता का कर्ज चुकाने के लिए मैंने यह हत्या की।