Ghosi By Election: घोसी उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, EVM में कैद हुआ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Sep, 2023 06:24 PM

ghosi by election live voting continues

Ghosi Bypoll Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की नब्ज भांपने का अवसर माने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज 455 बूथों पर मतदान...

Ghosi Bypoll Election: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल की नब्ज भांपने का अवसर माने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज 455 बूथों पर मतदान खत्म हो गया है। मतदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया।चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7ः00 बजे से जारी है और शाम छह बजे वोटिंग जारी रही।  भाजपा और सपा के बीच एक कांटेदार टक्कर है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के सामने सपा कैंडिडेट सुधाकर सिंह हैं।

Live Update:

● घोसी उपचुनाव के लिए शाम  5:00 बजे तक 49.50% वोटिंग
● घोसी उपचुनाव के लिए दोपहर 3:00 बजे तक 43.24% वोटिंग
● घोसी उपचुनाव के लिए दोपहर 1ः00 बजे तक 33.52% वोटिंग हो चुकी है। 

PunjabKesari

● घोसी उपचुनाव के लिए सुबह 11 बजे तक 21.57% वोटिंग हो चुकी है। 

PunjabKesari

● घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतदान के बीच भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा- 'घोसी में शांति के साथ मतदान हो रहा है। लोगों का रूझान भाजपा की तरफ है। भारी मतों से भाजपा, घोसी से जीत रही है। लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं।

PunjabKesari

● समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने मतदान किया है। इसके बाद उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी नहीं चाहते हैं कि चुनाव में ज्यादा वोटिंग हो, इसलिए मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी मतदाताओं के आधार कार्ड (Adhar Card) चेक कर रहे हैं उन्हें इस बात का अधिकार नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके खिलाफ काम कर रहा है। 

PunjabKesari

● मतदान को लेकर दीवानी कचहरी में अवकाश
घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतदान के मद्देनजर मंगलवार को दीवानी कचहरी में अवकाश रहेगा। इस दिन सभी न्यायालय और कार्यालय बंद रहेंगे।

PunjabKesari 
● घोसी विधानसभा के 455  बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे तक 9.12% मतदान हुआ था। दो घंटे में करीब 9 फीसदी  मतदान हुआ। 
 

PunjabKesari

बता दें कि घोसी के चुनाव मैदान में यूं तो दस प्रत्याशी मैदान में है मगर मुख्य मुकाबला भाजपा के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच में है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे।

PunjabKesari

उपचुनाव के लिए 455 मतदेय स्थल बनाए गए
उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं। घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। रिणवा ने बताया कि मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए आयोग ने एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक और एक पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किया है। इसके अलावा, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो जोनल मजिस्ट्रेट और 110 माइक्रो पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है।

PunjabKesari

चुनाव के दौरान किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि मतदान के पर्यवेक्षण के लिए मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा। उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है।

PunjabKesari

भाजपा और इंडिया के बीच होगी भिड़ंत
इस उपचुनाव को उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के गठजोड़ 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के तौर पर देखा जा रहा है। घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट 'इंडिया' के गठन और पूर्वी यूपी में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है। घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।



   

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!