Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 24 Nov, 2020 06:58 PM

भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन 25 नवम्बर को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। श्री लेनिन दो घण्टे मंदिर में रहने के बाद वायु मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना
गोरखपुर: भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन 25 नवम्बर को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। श्री लेनिन दो घण्टे मंदिर में रहने के बाद वायु मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन जरूरी तैयारियों में जुट गया है।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन 24 नवम्बर से उत्तर प्रदेश के विशेष दौरे पर हैं। मंगलवार दोपहर बाद लखनऊ पहुंचे राजदूत लेनिन ने राजधानी स्थित ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण किया। 25 नवम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद अयोध्या होते हुए रात 8:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां मोहद्दीपुर स्थित होटल रैडिसन ब्लू में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गुरुवार, 26 नवम्बर को सुबह सात बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। नाथ संप्रदाय के इस विश्व विख्यात मंदिर में दर्शन, पूजन व भ्रमण हेतु वह दो घण्टे मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि फ्रांस के राजदूत का यह दौरा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने की कड़ी को और मजबूत करेगा।