Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Nov, 2024 11:44 AM
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया है। उन्हें मंसूरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को बिजनौर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यह...
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने बिजली चोरी के आरोप में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया है। उन्हें मंसूरपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को बिजनौर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यह गिरफ्तारी 2011 में दर्ज एक बिजली चोरी के मामले में हुई है, जो फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शाहनवाज राणा की स्टील फैक्ट्री में 2011 में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पकड़ी थी। इस पर विद्युत विभाग ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, राणा इस मामले में कोर्ट में कई बार गैरहाजिर रहे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया था।
BSP नेता शाहनवाज राणा गिरफ्तार
बता दें कि बीते गुरुवार को पुलिस ने इस वारंट के आधार पर शाहनवाज राणा को गिरफ्तार किया और उनका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें 25-25 हजार रुपए के 2 निजी मुचलकों पर जमानत दे दी और 6 दिसंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस और विद्युत विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है। वहीं, राणा के वकील ने इसे अदालत में हल करने की बात कही है।
6 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
आपको बता दें कि शाहनवाज राणा बीएसपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वे राजनीति में सक्रिय नहीं रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी ने इलाके में हलचल मचा दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी।