नहीं थम रहा 'तांडव' पर मचा बवाल, ग्रेटर नोएडा में डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jan, 2021 03:12 PM

fir lodged against director producer and actor of tandava web series

वेब सीरीज तांडव पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को  गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना रबूपुरा में फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वेब सीरीज में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने, धार्मिक....

ग्रेटर नोएडा: वेब सीरीज तांडव पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को  गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना रबूपुरा में फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वेब सीरीज में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को कथित तौर पर खराब दिखाने का आरोप लगाया गया है।

ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह के मुताबिक थाना रबूपुरा के गांव रौनिजा में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी बलबीर सिंह आजाद ने वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दलित अपमान, जातिगत विद्वेष की भावना, धार्मिक भावना भड़काने और उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा गलत वार्तालाप करना दिखाए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में तांडव वेब सीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड, अभिनेता, अभिनेत्री और लेखकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट लगाकर इसकी किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाएगी। बसपा पूर्व जिला प्रभारी का कहना है कि इस वेब सीरीज पाटर्-1 की शूटिंग गौतम बुद्ध नगर की थाना रबूपुरा के गांव लिनोनी, मिर्जापुर, उटरावली में की गई है। जिसमें वेब सीरीज में एक समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग को अपमानित किया गया है। जिससे पूरे समाज को आघात पहुंचा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!