Festival Special Train: त्योहार में घर आना हुआ आसान, रेलवे की 8 पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Nov, 2020 10:53 AM

festival special train 8 puja special trains of railway started

दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचलन की घोषणा की है और यह सभी ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि इसके अलावा छपरा और वाराणसी रूट से भी...

गोरखपुरः दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचलन की घोषणा की है और यह सभी ट्रेन गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि इसके अलावा छपरा और वाराणसी रूट से भी विभिन्न शहरों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी। ट्रेन में केवल आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए जायेंगे और कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्री को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 04482 दिल्ली-छपरा पूजा विषेष गाड़ी 12, 15 एवं 18 नवम्बर को दिल्ली से 12.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर होते हुउ दूसरे दिन छपरा 04.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04481 छपरा-दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 13, 16 एवं 20 नवम्बर को छपरा से 07.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दिल्ली 00.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 09015 बान्द्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी पूजा विशेष गाड़ी 16 नवम्बर को बान्द्रा टर्मिनस से 23.30 बजे प्रस्थान कर बोरीवली, वापी, बलसाड, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, शानगढ़, रामगंज मण्डी, कोटा, आगरा कैंट, इटावा,कानपुर, प्रयागराज, जंघई, जौनपुर आदि स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन गाजीपुर सिटी 10.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 09016 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर को गाजीपुर सिटी से 19.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बान्द्रा टर्मिनस 07.50 बजे पहुंचेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी 13 नवम्बर को पोरबन्दर से 16.30 बजे प्रस्थान कर जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अजमेर, जयपुर, अलवर , रेवाड़ी , गुडगांव , दिल्ली जं., मुरादाबाद, लखनऊ ,गोण्डा , गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतीहारी आदि स्टेशनों से होते हुउ तीसरे दिन मुजफफ्रपुर से 18.10 बजे पहुॅचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी यात्रा में 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर विषेष गाड़ी 16 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन पोरबन्दर से 15.10 बजे पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 04470 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल पूजा विषेष गाड़ी 12, 14 एवं 16 नवम्बर को आनन्द विहार टर्मिनस से 10.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद , लखनऊ, सुल्तानपुर , वाराणसी ,गाजीपुर सिटी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन रक्सौल 12.15 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04469 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विषेष गाड़ी 13, 15 एवं 17 नवम्बर को रक्सौल से 14.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 17.00 बजे पहुॅचेगी।    

प्रवक्ता ने बतया कि गाडी संख्या 04474 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा विषेष गाड़ी 12, 15 एवं 18 नवम्बर, को आनन्द विहार टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद सीतापुर, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर आदि स्अेशसनों से होते हुए दूसरे दिन सहरसा 10.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04473 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस त्योहार विषेष गाड़ी 13, 16 एवं 19 नवम्बर को सहरसा से 12.30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 13.20 बजे पहुॅचेगी।

ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली-बरौनी पूजा विषेष गाड़ी 16 नवम्बर को नई दिल्ली से 11.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 14.00 बजे, लखनऊ ,गोरखपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों से होते हुए से 04.35 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 04475 बरौनी-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 17 नवम्बर, को बरौनी से 09.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नई दिल्ली 07.10 बजे पहुॅचेगी। उन्होंने बताया कि 05677 अगरतला-छपरा पूजा विषेष गाड़ी 13 नवम्बर को इकहरी यात्रा हेतु अगरतला से 14.00 बजे प्रस्थान कर बदरपुर , न्यू हाफलांग ,गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, समस्तीपुर तथा हाजीपुर दूसरे दिन छपरा 23.30 बजे पहुंचेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!