एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में बॉलीबुड की किसी फिल्म की तरह जमीनी विवाद में अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा रची गई खुद के फर्जी अपहरण की साजिश का एटा पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया। एटा के बागवाला थाना छेत्र के नगला भम्भा गांव के एक युवक ने जमीनी विवाद में अपने गांव के ही दुश्मनों को अपने खुद के फर्जी अपहरण के मामले में झूठा फंसाने की परिजनों के साथ मिलकर झूठी साजिश रची थी और हरियाणा के भिवानी में एक मंदिर में छिपा रहा और बागवला थाना में खुद के अपहरण का एक मामला अपने 4 विरोधियों के खिलाफ नामजद दर्ज करा दिया।
पुलिस ने भी मामले की जांच करते हुए 3 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें जेल भेजने ही वाली थी कि सर्विलांश के आधार पर पुलिस ने आज खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले रामनपाल को हरियाणा के भिवानी में छिपे एक मंदिर से बरामद कर इस फर्जी अपहरण की कहानी का पर्दाफाश कर रमन पाल सहित फर्जी अपहरण में शमिल 4 महिलाओं सहित 17 लोगो को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
किसान नेता नरेश टिकैत ने बताया खुद को रघुवंशी, कहा- हम भगवान राम के वंशज
NEXT STORY