EPFO PF Balance Check: PF का ब्याज और बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका! बस 1 मिनट में मिल जाएगी सारी जानकारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 10:22 AM

epfo pf balance check the easiest way to check your pf

UP Desk: अगर आप नौकरी करते है और हर महीने आपकी सैलरी में से PF कटता है, तो ये खबर आपके लिए है। पीएफ आपकी सबसे सुरक्षित बचतों में से एक है, जो धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बन जाता...

UP Desk: अगर आप नौकरी करते है और हर महीने आपकी सैलरी में से PF कटता है, तो ये खबर आपके लिए है। पीएफ आपकी सबसे सुरक्षित बचतों में से एक है, जो धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बन जाता है। सब के मन में हर महीने ये सवाल रहता है कि इस महीने हमारा PF बैलेंस कितना हो गया? अच्छी बात यह है कि अब आप घर बैठे केवल 1 मिनट में अपने पीएफ खाते का बैलेंस और हर साल जमा हुआ ब्याज आसानी से चेक कर सकते हैं। 

पीएफ की ब्याज दर बढ़ाने पर भी विचार कर रही सरकार!   
बता दें कि EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएफ पर 8.25 % ब्याज दर तय की है। पिछले साल भी यह दर इतनी ही थी। साल भर के दौरान जो भी राशि आपके पीएफ खाते में जमा होती है, उस पर यह ब्याज दर वित्त वर्ष खत्म होने पर जोड़ दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार नए वित्त वर्ष में पीएफ की ब्याज दर बढ़ाने पर भी विचार कर रही है, जो करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है। अगले साल की ब्याज दर पर अंतिम फैसला फरवरी 2026 के आसपास होने वाली EPFO की बैठक में लिया जा सकता है।

घर बैठे ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस और ब्याज
पीएफ बैलेंस चेक करना अब बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल, मैसेज या ऐप के ज़रिए अपना पूरा अकाउंट डिटेल देख सकते हैं:

1. मिस्ड कॉल से: अगर आपका मोबाइल नंबर UAN से जुड़ा हुआ है, तो 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। कुछ ही सेकंड में आपको एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस लिखा होगा।

2. SMS से: अपने फोन के मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर भेजें। आप चाहें तो 'ENG' की जगह अपनी पसंदीदा भाषा का कोड भी चुन सकते हैं।

3. उमंग ऐप (Umang App) से: उमंग ऐप खोलें, EPFO वाला सेक्शन चुनें और View Passbook पर क्लिक करें। UAN और OTP (वन टाइम पासवर्ड) डालते ही आपकी पूरी पीएफ पासबुक खुल जाएगी, जिसमें आप साल भर का ब्याज और मासिक योगदान डिटेल में देख सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!