भारतीय छात्र-छात्राओं को निकालने के लिए भारत ने रुकवा दिया था रूस यूक्रेन युद्ध: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Edited By Harman Kaur,Updated: 01 May, 2024 05:36 PM

defense minister rajnath singh spoke in badaun

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए साढ़े......

बदायूं: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दावा किया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रुकवा दिया था। रक्षा मंत्री ने आंवला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप एवं बदायूं से पार्टी उम्मीदवार दुर्विजय सिंह के समर्थन में संयुक्त जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों के दौरान एक नए भारत के उभरने का दावा करते हुए कहा कि जब भारत कुछ कहता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है। रक्षा मंत्री ने दावा किया, ‘‘रूस-युक्रेन की लड़ाई पिछले दो वर्षों से चल रही है। जब यह लड़ाई शुरू हुई थी तो हमारे हजारों बच्चे यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे थे। यूक्रेन में फंसे बच्चों के माता-पिता का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मिला और अपने बच्चों को सुरक्षित वापस लाने को कहा। तब भारत के प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से बात की और साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रूक गया। यह है आज का भारत।''

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार में उनके एक प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि हम गरीबों को एक रुपया भेजते हैं तो उनके पास 12 पैसे ही पहुंचते हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में यदि एक रुपया भेजा जाता है तो वह पूरा का पूरा खाते में पहुंचता है। मोदी जी ने जनधन खाते खुलवा कर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है।'' उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगले पांच साल के दौरान भाजपा सरकार विकास कार्यों को और भी तेजी से आगे बढ़ाएगी। सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘सपा खत्म हो रही है। सपा ‘समाप्त पार्टी' है। कांग्रेस के बारे में भी 10 साल के बाद पूछेंगे तो डायनासोर की तरह यह भी समाप्त हो जाएगी।''

ये भी पढ़ें....
- Lucknow News: दिल्ली, नोएडा के बाद लखनऊ के नामी स्कूल को मिली बम की धमकी, खबर मिलते ही खाली कराया कैंपस

दिल्ली, नोएडा के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले की जानकारी कंट्रोल रूम पर पुलिस को स्कूल प्रबंधन की ओर से दी गई। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि ईमेल भेजकर लखनऊ के एमिटी स्कूल को धमकी मिली है। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस का कहना है कि लखनऊ के वृंदावन इलाके में स्थित एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला गया और कैंपस को सर्च किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर मेल कहां से और किसने भेजा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!