Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 14 Mar, 2021 10:17 AM

देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज अपने दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। जहां वह विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही...
लखनऊः देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह आज अपने दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। जहां वह विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही शहर के विकास के लिए चल रही योजनाओं के बारे में भी बात करेंगे।
बता दें राजनाथ सिंह शााम को 06:20 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीधे अपने दिलकुशा आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। सोमवार को सुबह 11 इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे।