वैक्सीन का अखाड़ा परिषद ने किया समर्थन, कहा- अफवाह न फैलाएं, हर व्यक्ति लगाए टीका

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Jan, 2021 03:44 PM

council supported the vaccine said do not spread rumors

बीते 9 महीनों से देश में फैली कोरोना महामारी जंग से जीतने का अब वक्त आ गया है। 16 जनवरी को देश के 3 हज़ार से अधिक वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण हुआ। कोरोना वैक्सीन को लेकर के साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र...

प्रयागराज: बीते 9 महीनों से देश में फैली कोरोना महामारी जंग से जीतने का अब वक्त आ गया है। 16 जनवरी को देश के 3 हज़ार से अधिक वैक्सीन सेंटर पर टीकाकरण हुआ। कोरोना वैक्सीन को लेकर के साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आ जाने से अब कोरोना से जंग देश जीत सकेगा।

नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। साथ ही साथ नरेंद्र मोदी जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री की वजह से ही कोरोना वैक्सीन का सफल टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर के लोग अफवाह ना फैलाएं, जिनको नहीं लगाना है वह ना लगवाएं, लेकिन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सभी देशवासियों से अपील करता है कि अपने देश के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों ,और यशस्वी प्रधानमंत्री पर भरोसा रखें और इस वैक्सीन को जरूर लगवाएं। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!