Edited By Umakant yadav,Updated: 20 Apr, 2021 01:59 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस से 801 और संक्रमित पाये गये, जिससे मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16633 हो गई।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को कोरोना वायरस से 801 और संक्रमित पाये गये, जिससे मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16633 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से प्राप्त 2,195 जांच परिणामों में 801 में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 16,633 हो गई। उन्होंने बताया कि इन ताजा आंकड़ों के साथ ही अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 45,424 हो गई, जिनमें से 28,347 इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं तथा 444 की मृत्यु हो गई।