कोरोना संक्रमितों का पता लगाने को UP के 97 हजार गांवों में चलेगा स्क्रीनिंग और टेस्टिंग अभियान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 06 May, 2021 06:52 PM

corona esting campaign will be conducted in 97 thousand villages of up

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांवों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिये घर-घर जांच और परीक्षण (स्क्रीनिंग और टेस्टिंग) का महाभियान

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांवों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिये घर-घर जांच और परीक्षण (स्क्रीनिंग और टेस्टिंग) का महाभियान शुरू हो गया है। सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी । निगरानी समितियों की जांच में लक्षणयुक्त पाए गए 69,474 लोगों का जब एंटीजन परीक्षण किया गया तो 3551 लोग संक्रमित पाये गये । इन्हें, मेडिकल किट प्रदान कर, सतर्कता के उपाय बातकर घर पर पृथकवास में भेजा गया है।

सरकारी बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट' की नीति के अनुरूप किए जा रहे प्रयासों के संतोषजनक परिणाम मिल रहे हैं। बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां औसतन दो लाख से ढाई लाख टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं, वहीं नए मामलों में गिरावट आई है। इसके मुताबिक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसमें कहा गया कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 26,780 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 28,902 मरीज संक्रमण मुक्त हुये । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की अब तक की कुल संख्या 11,51,571 हो गयी है ।

बता दें कि वर्तमान में कुल 2,59,844 मरीज उपचाराधीन हैं । बयान के अनुसार बीते 30 अप्रैल को उपचाराधीन मामलों की संख्या सर्वाधिक थी, जब प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 मामले थे। इसके अनुसार पिछले छह दिन की अवधि में इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। इसके अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक एक करोड़ 32 लाख 55 हजार 955 खुराक दी जा चुकी है । उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से टीके की वेस्टेज में भी कमी आई है, हालांकि इसे और बेहतर करने की जरूरत है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!