कोरोना महामारी: मनरेगा मजदूरों को बड़ी राहत, यूपी सरकार ने खाते में ट्रांस्फर किए 1000-1000 रुपये

Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Mar, 2020 10:34 AM

corona epidemic up government can send 600 crores to workers account today

कोरोना महामारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए योगी सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसी कड़ी में आज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

लखनऊ: कोरोना महामारी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए योगी सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसी कड़ी में आज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने आज प्रदेश के 27.15 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये ट्रांस्फर किया है। सरकार ने मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते में कुल 611 करोड़ रुपये ट्रांस्फर किया है।  इस दौरान योगी ने कांफ्रेंसिंग के जरिए न केवल मनरेगा मजदूरों से बातचीत की बल्कि उनका हाल भी पूछा। योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यूपी में सभी की हिफाजत हमारी जिम्मेदारी है। 3 महीने का वेतन मुफ्त दिया जाएगा। 

80 लाख मजदूरों के खाते में पहले ही भेज चुकी है 1000-1000 रुपये 
बता दें कि इससे पहले 20 मार्च को यूपी सरकार ने प्रदेश के 80 लाख मजदूरों के खाते में 1000-1000 रुपये भेज चुकी है। 

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 81
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गई है। जो किसी भी राज्य के लिए चिंता का विषय है। बता दें कि प्रभावित जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमित नोएडा से हैं। जहां से हर दिन कोई न कोई केस सामने आ जाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!