mahakumb

कुंभ को दहलाने की साजिश नाकाम! गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस​

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Mar, 2025 02:30 PM

conspiracy to terrorize kumbh failed dgp prashant kumar

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक 'सक्रिय आतंकवादी' को बृहस्पतिवार तड़के...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक 'सक्रिय आतंकवादी' को बृहस्पतिवार तड़के गिरफ्तार किया गया। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी के साथ एडीजी एलो अमिताभ यस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे।

 

महाकुंभ 2025 में गड़बड़ी करने की थी योजना
 डीजीपी ने प्रेस के माध्यम से बताया कि सीएम के नेतृत्व में यूपी में अपराध अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस पर उत्तर प्रदेश पुलिस काम कर रही है। महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद stf व ats लगातार काम कर रही है। खुफिया विभाग को ऐसी सूचना मिली थी विघटन कारी तत्वों के द्वारा गड़बड़ी फैलाने घटनाएं की जा सकती है। उसी के क्रम में एक महत्वपूर्ण सफलता ast को बीती रात मिली है। ये कार्यवाई ats व पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में की गई है। बब्बर खालसा ग्रुप का आतंकी गाजर मसीह को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया गया।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
आरोपी के पास से 3 हैंड ग्रेनेड 2 डेटोनेटर जिंदा कारतूस सैमसंग मोबाइल फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए है। विभिन्न एजेंसियों से व पंजाब पुलिस की सूचना पर पहले 3 आतंकी मारे गए थे। उन्होंने बताया कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू अमेरिका न्यूयॉर्क में रहता था। उसने महाकुंभ के दौरान आतंकी हमले की धमकी दी थी। हमने विशेष बलों को एलर्ट पर रखा था। हमारी टीमें लगातार सतर्क थी जिससे किसी अनहोनी की आशंका को टाला जा सके।

पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था आरोपी
stf के अपर पुलिस अधीक्षक लाल प्रताप की टीम व पंजाब की टीम को आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। आतंकी ने गाजियाबाद से फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाया था। पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई किया था जिससे महाकुंभ में कोई घटना करने के बाद वह विदेश फरार हो सके लेकिन कुंभ सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता की वजह से यह अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकता। यह isi के संपर्क में था पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था। इस सूचना के बाद उनकी फोटो प्राप्त की गई।

आरोपी ने फिरौती के लिए एक व्यक्ति को मारी थी गोली
डीजीपी ने कहा कि हम पंजाब पुलिस के संपर्क में थे बीती रात 3:15 बजे हमने उसकी गिरफ्तारी की है। अभी तक पूछताछ में तथ्य प्रकाश में आये है कि पाकिस्तान के 3 एजेंटों के संपर्क में था। आम्स तस्करी में जेल गया था जहां गैंगवार हुआ था। जेल में गैंगवार में इसको चोट लगी थी। बटाला पंजाब में इसने फिरौती के लिए एक व्यक्ति को गोली मारी थी। पीलीभीत में मारे गए आतंकी से भी इसकी वार्ता हो चुकी थी। पीलीभीत में मारे गए आतंकियों को असलहा व गोला बारूद मुहैया कराया गया था। इसके अलावा मुस्करा जेल में जब बन्द था। वहां इसकी अन्य कैदियों से हुई जो पाकिस्तानी एजेंट के टच में थे। पंजाब बॉर्डर से पाकिस्तान से मादक पदार्थ व असलहा ड्रोन से लाये जाते थे। इसमे यह बताना उचित होगा जब अतीक अंसारी को यूपी लाने की बात हुई थी। उसके पूछताछ में यह बात सामने आई थी।

महाकुंभ में पुलिस की मुस्तैदी से मंसूबे हुए नकाम
पाकिस्तान के तरफ से शस्त्र व मादक पदार्थ आते है। यह बात प्रमाणित हो गई है यह बड़ी घटना कारित करने के बाद पुर्तगाल जाने की तैयारी थी। बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा ही हैंड ग्रेनेड उपलब्ध कराए गए थे। इसी तरह कुछ और साथियों के नाम बताए हैं कुछ लोग usa में रहते है कुछ पुर्तगाल में रहते है कुछ अन्य जगह रहते है। पुलिस की मुस्तैदी के कारण कुम्भ में कोई घटना नहीं कर पाया।

 साइबर एनालिसिस के बाद खुलेंगे अन्य राज
इस दौरान लखनऊ कौशाम्बी कानपुर व अन्य जगह रहा है। इसके मोबाइल से कई अहम जानकारी मिली है। साइबर एनालिसिस के बाद बताया जाएगा। कुम्भ के दौरान यह सूचना आई थी । पहले भी मैं कह रहा था हमारी विशेष यूनिट व केंद्रीय एजेंसियों के साथ हमारा पहुच अच्छा समन्वय है। कुम्भ में 50 हजार बल तैनात था। उसने बताया कि कुम्भ में पुलिस की सक्रियता की वजह से घटना नहीं कर पाया। अब्दुल रहमान को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। हरियाणा व गुजरात ats ने इसपर काम किया गया। इसके पास से मोबाइल से जो चीजे निकलेगी बतायेगे। महाकुंभ में यह गड़बड़ी करने आया था बब्बर खालसा व isi के कहने पर घटना करने आया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!