'10 अप्रैल को CM योगी को जान से मार देंगे...’, पुलिस को मिला धमकी भरा पत्र, ISI से ट्रेनिंग लेने का दावा; मुख्तार-अतीक का बदला लेने का जिक्र

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2025 12:23 AM

cm yogi will be killed on 10th april    police received a threatening letter

यूपी के शाहजहांपुर पुलिस में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला। चिट्ठी में खुद को पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आईएसआई का एजेंट बताया। हरकत में आई पुलिस ने अजीम नाम के...

Shahjahanpur News, (नंदलाल): यूपी के शाहजहांपुर पुलिस में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला। चिट्ठी में खुद को पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर आईएसआई का एजेंट बताया। हरकत में आई पुलिस ने अजीम नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गांव के ही दो लोगों को फसाने के लिए उसने मुख्यमंत्री को जान से मारने की चिट्ठी लिखी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर का बदला लेने का जिक्र
दरअसल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय को एक खत मिला था। जिसमें आबिद अंसारी और मेहंदी अंसारी ने खुद को सगा भाई बताया था। और कहा था कि दोनों पाकिस्तानी एजेंट हैं और उन्होंने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है वह यहां अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के एनकाउंटर का बदला लेने आए हैं। चिट्ठी में लिखा गया था कि 10 अप्रैल को सीएम योगी को जान से मार देंगे। चिट्ठी पढ़कर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने थाना जलालाबाद के गुनारा गांव के रहने वाले अजीम को गिरफ्तार किया।

पुलिस गिरफ्तार किए गए अजीम से पूछताछ करने में जुटी
पूछताछ में पता चला कि अजीम और आबिद अंसारी के बीच जमीनी विवाद को लेकर रंजीश चल रही है। आबिद और मेहंदी अंसारी को फंसाने के लिए उसने चिट्ठी पुलिस को लिखी थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अजीम से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!