एक दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे CM योगी, बोले- हम सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 30 Jan, 2023 04:39 PM

cm yogi reached maharashtra on a one day tour

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे।  जहां उन्होंने जलगांव में अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ-2023' में शिरकत करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अर्थ है मानव ध

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 1 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे।  जहां उन्होंने जलगांव में अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ-2023' में शिरकत करते हुए कहा कि सनातन धर्म का अर्थ है मानव धर्म, वसुधैव कुटुंब का उद्घोष सनातन धर्म करता है। सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करना, मानवता के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है।

PunjabKesari

हम सनातन धर्म मे जन्म लिए है ये गौरव की बात
महाराष्ट्र के जलगांव में अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के कुंभ-2023' में जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि भारत मे जन्म लेना दुर्लभ है और उसमें भी मनुष्य जन्म में लेना बहुत सौभाग्य की बात है। हमने विश्व के सबसे प्राचीन सनातन धर्म में जन्म लिया है। यह हमारे लिए गौरव की बात हैं। सनातन धर्म का अर्थ है मानव धर्म, सनातन धर्म वसुधैव कुटुंब का उद्घोष करता है। सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करना मानवता के जीवन के साथ खिलवाड़ करना है।

PunjabKesari

राष्ट्रांतरण की कुत्सित मंशा कभी पूरी नहीं होगी
जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने देश में चोरी छिपे चल रहे धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि जो लोग अवैध धर्मांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण की कुत्सित मंशा के साथ भारत के अंदर कार्य करना चाहते है। उनकी मंशा कभी नहीं पूरी हो सकती क्योंकि ये देश और सनातन समाज जागृत हो चुका है। वह अब अपने अधिकारों के लिए उठ खड़ा हुआ है। मैं अयोध्या से आ रहा हूं, वहां अब 500 वर्षो का इंतजार अब समाप्त हो गया है। भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण अब अपने अंतिम दौर में हैं। अगले वर्ष रामलला अपने मंदिर में स्थापित हो जाएंगे। आपने देखा ही होगा कि कैसे BJP की सरकार ने काशी विश्वनाथ का पुर्न निर्माण का कार्य किया। जहां पहले 5 फिट की गली होती थी। अब 50 फीट का गलियारा बन गया है।

PunjabKesari

भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा इसमें संदेह नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत ब्रिटेन को छोड़कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। बहुत जल्द आने वाले वर्षो में यह चौथी, तीसरी, दूसरी और फिर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इसमे कोई संदेह नही होना चाहिए। आजादी के अमृत वर्ष में विश्व के 20 बड़े देशों का नेतृत्व हमारा देश आज G20 के माध्यम से कर रहा है। यह वहीं G20 देश हैं जो विश्व की महाशक्ति हैं। यह नेतृत्व भारत की बढ़ती हुई शक्ति को दिखाता है। राष्ट्रपति के मुगल गॉर्डन का नाम अब अमृत उद्यान हो गया है। यहीं अपनी विरासत का सम्मान है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!