एक साथ चाय-नाश्ता करते हुए नजर आए CM योगी और अखिलेश यादव, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर
Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 May, 2022 10:53 AM

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं। बैठक में सीएम योगी...
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। खास बात ये है कि इस तस्वीर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं। बैठक में सीएम योगी और अखिलेश यादव सहित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीष महाना और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी नजर आए।
बता दें कि कार्यक्रम के बाद विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में ओम बिड़ला के साथ योगी, अखिलेश, बृजेश पाठक एक साथ बैठक कर चाय-नाश्ता कर रहे थे, उसी दौरान यह तस्वीर ली गई थी।