Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Apr, 2025 05:07 PM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। जिसमें एक कानपुर का भी युवक शुभम द्विवेदी शामिल था। शुभम के महाराजपुर स्थित घर में सुबह से ही डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी पूर्वी...
Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। जिसमें एक कानपुर का भी युवक शुभम द्विवेदी शामिल था। शुभम के महाराजपुर स्थित घर में सुबह से ही डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत तमाम लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मृतक के पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधा रहे है।

शुभम का पार्थिव शरीर कल कानपुर पहुंचेगा, ड्योढ़ी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि, शुभम की शादी 12 फरवरी 2025 में ही हुई थी। आतंकियों ने उनसे नाम पूछने के बाद फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बुधवार को उनके पैतृक आवास हाथीपुर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार समेत कई लोगों ने उनके चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि शुभम का पार्थिव शरीर कल कानपुर पहुंचेगा। उनका अंतिम-संस्कार ड्योढ़ी घाट में किया जाएगा। इस घटना से पीड़ित परिजनों के साथ लोगों में भी आक्रोश है।

सरकार से कुछ नहीं चाहिए, बस जल्दी से डेड बॉडी भेजें...
परिजनों का कहना है कि भारत सरकार इस जघन्य आतंकी हमले का माकूल जवाब दे। दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाए। वहीं मृतक शुभम की दादी का रो-रो कर काफी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि हमें सरकार से कुछ नहीं चाहिए, बस शुभम की डेड बॉडी जल्द से जल्द हमें सौंप दी जाए। शुभम की दादी का पीएम मोदी से कहना है की अगर वहां के हालात सही नहीं है तो पर्यटक स्थल को बन्द कर देना चाहिए या कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि किसी और के बेटे की दुखद मौत न हो।