फीस न देने पर तालिबानी सजा! बेंच पर 4 घंटे खड़ा कराने और पिटाई से बच्चा लकवे का शिकार, प्रधानाचार्य गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Feb, 2023 02:15 AM

child paralyzed after being made to stand on bench for 4 hours and beaten

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर हुई पिटाई और कक्षा में 4 घंटे तक बेंच पर दोनों हाथ ऊपर करके खड़ा रहने की...

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर हुई पिटाई और कक्षा में 4 घंटे तक बेंच पर दोनों हाथ ऊपर करके खड़ा रहने की मिली तालिबानी सजा से पहली कक्षा का एक छात्र लकवे का शिकार हो गया। वहीं मामला सामने आने पर पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके शनिवार को प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि रसड़ा कस्बे में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा एक के छात्र अयाज अख्तर (7) को 27 जनवरी की फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल की शिक्षिका अफसाना ने कक्षा में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा रहने का दंड दिया। परिजनों के मुताबिक छात्र के पैरों पर भी पिटाई की गई, जिसके कारण अयाज बेहोश होकर गिर गया तथा वह लकवे का शिकार हो गया।
PunjabKesari
अयाज अख्तर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि फीस जमा नहीं करने पर उसकी मोटे डंडे से पिटाई की गई। अख्तर के साथ ही पढ़ने वाली उसकी चचेरी बहन अली जाबा ने भी पत्रकारों को बताया कि शिक्षक ने मोटे डंडे से अयाज की पिटाई की थी। पुलिस के अनुसार इस मामले में विद्यालय के प्रबंधक प्रद्युम्न वर्मा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल व अध्यापक अफसाना के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 325 व 506 में नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि व्यापार मंदा होने के कारण 4 माह की फीस जमा नहीं की जा सकी, इसी को लेकर अयाज अख्तर को विद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दोनों हाथ ऊपर रखकर बेंच पर खड़ा रहने को बाध्य किया गया। शिकायत के मुताबिक, इसके कारण अयाज अख्तर के शरीर में रक्त का संचालन असंतुलित हो गया तथा वह लकवे का शिकार हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!