अखिलेश से नहीं बनी बात! चंद्र शेखर आजाद ने जारी किया अपने प्रत्याशियों की लिस्ट, 33 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Edited By Imran,Updated: 18 Jan, 2022 02:31 PM

chandra shekhar azad released the list of his candidates

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद पिछले कई दिनों से सपा से गठबंधन करने का अथक प्रयास किए, लेकिन अखिलेश यादव से बात नही बन सकी। इसके बाद चंद्र शेखर आजाद ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और आज 33 सीटों पर अपने...

ग्रेटर नोएडा: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद पिछले कई दिनों से सपा से गठबंधन करने का अथक प्रयास किए, लेकिन अखिलेश यादव से बात नही बन सकी। इसके बाद चंद्र शेखर आजाद ने अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया और आज 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिया। 

बता दें कि चंद्र शेखर आजाद आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे और चुनाव के संबंध में पत्रकार बंधुओं के साथ करें प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे साथ 25 सीटों पर बात हुई थी, मुझे विश्वास दिलाया गया था, लेकिन मेरे साथ धोखा हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल छोटे छोटे दलों से गठबंधन की बात चल रही है। शेखर  ने बताया कि जहां से स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ेंगे वहां से मै अपना प्रत्याशी नही उतारुंगा। 

वहीं, समाजवादी पार्टी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि अब 100 सीट देने पर भी सपा के साथ नही जाएंगे। छोटे दलों के लिए विकल्प खुला है। 

चंद्रशेखर द्वारा घोषित की गई सीट
रामपुर,मनिहारन,देवबंद,गंगोह,सहारनपुर,देहात,चरथावल,पुरकाजी,मुजफ्फरनगर.शहर,धामपुर,नहटौर,हापुड़,नूरपुर,आगरा साउथ,नोएडा,चंदौसी,कुंदरकी,आलापुर,जखनिया,सिराथू,मलीहाबाद, पलिया,मुबारकपुर,मोहम्दाबाद, हरगांव,हस्तिनापुर, जलेसर,एत्मादपुर, खुर्जा,मेरठ कैंट,सगड़ी,जयसिंहपुर,तिर्वा,और माट सीट

जिला- सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,हापुड़,आगरा,आजमगढ़, कौशाम्बी,गाज़ीपुर,उन्नाव,मथुरा,संभल, लखनऊ,लखीमपुर,सीतापुर, मेरठ,एटा,बुलंदशहर, सुल्तानपुर

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!