VIDEO: तीन फीट के दूल्हा-दुल्हन ने Valentine Day पर एक दूसरे से किया निकाह, दूल्हा बोला- इस दिन का वर्षों से था इंतजार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2023 04:31 PM

#Aligarh #ValentineDay #Shadi

कहावत है की जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं… जोड़िया तो रब बनाता है... ऐसा ही कुछ मंगलवार को वेलेंटाइन डे पर देखने को मिला... जहां अलीगढ़ के जीवनगढ़ इलाके में तीन फीट के दूल्हे इमरान और तीन फीट की दुल्हन खुशबू की अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही... जिसमें एक दोस्त ने अहम किरदार निभाया और वेलेंटाइन-डे वीक में प्रॉमिस-डे को शादी कराकर वादा निभाया... शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है... क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ गली नंबर आठ में रहने वाले इमरान की यह मुराद निकाह के साथ पूरा हो गया।

बता दें कि 26 साल के इमरान की हाइट करीब 3 फीट 4 इंच है... कम हाइट होने के कारण इमरान को उनके कद की दुल्हन नहीं मिल रही थी... सभी भाइयों और बहनों की शादी के बाद मेहनतकश इमरान अपनी मां के साथ रहता है... दोधपुर में एक होटल में काम कर अपना और मां का पूरा ख्याल रखता है... कुछ दिन पहले इमरान ने अपनी मां बिरजिस की आंख का ऑपरेशन भी कराया.... लेकिन कहते हैं न नेक इरादा रखने वालों की मदद खुदा भी करता है... ऐसा ही इमरान के साथ हुआ... अब उसे खुशबू मिल गई है... जिसकी हाइट 3 फीट है...जब खुशबू के बारे में उसे पता चला तो दोनों ही परिवार वालों ने तत्काल निकाह की हामी भर दी... जिसके बाद दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुआ... शादी करने के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन परिवारजनों के साथ बहुत खुश हैं... इमरान सात भाई-बहनों में सबसे छोटा है... दोनों ही परिवार काफी लंबे समय से दूल्हा और दुल्हन की तलाश कर रहे थे... लेकिन अब दोनों दूल्हा- दुल्हन के साथ दोनों का परिवार बेहद खुश है।
 

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 27 Sep,2023 01:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!